जमुई. जिलाधिकारी अभिलाष शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश ने गुरुवार को जिला मंडलकारा में छापेमारी की, जिससे कैदियों के बीच हड़कंप मच गया. इस दौरान डीएम-एसपी में जेल के सभी वार्डों की जांच की. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान कारा मंडल से किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. जांच के क्रम में मंडल कारा स्तिथ किचन की भी जांच की गयी एवं कारा अधीक्षक को जेल मैन्युअल का पालन करने एवं साफ सफाई का समुचित ध्यान रखने का निदेश दिया गया. इसी क्रम में जेल में प्रतिनियुक्त चिकित्सक के संबंध में जानकारी ली गयी और उनके अनुपस्थित पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त की गयी. प्रतिनियुक्त चिकित्सकों को अपने निर्धारित समयानुसार उपस्थिति रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया गया. उक्त छापेमारी के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है