Jamui News : डीएम ने चकाई स्थित गोला दुर्गा माता के किये दर्शन
स्थानीय प्रशासन के साथ-साथ पूजा समिति को दिये आवश्यक निर्देश
चकाई.
डीएम अभिलाषा शर्मा ने गुरुवार शाम गोला दुर्गा मंदिर चकाई पहुंचकर माता के दर्शन किये. इसके उपरांत उन्होंने गोला दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने पूजा समिति सदस्यों से कहा कि पूजा-अर्चना हेतु जो भी श्रद्धालु आते हैं, उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो इसका ध्यान स्थानीय प्रशासन को रखना है. अगर पूजा समिति को कोई आवश्यकता हो या कोई परेशानी हो, तो तुरंत स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दें. ताकि उसपर त्वरित कार्रवाई की जा सके. उन्होंने पूजा समिति को मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा पर सतत निगरानी रखने को कहा. प्रतिमा विसर्जन को लेकर भी हिदायत दी. इस दौरान एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ राजेश कुमार, सीओ राजकिशोर साह, बीडीओ कृष्णा कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राकेश कुमार, लाल बाबू कुमार, राजीव रंजन पांडेय, कन्हैया लाल गुप्ता, भुनेश्वर पासवान, प्रहलाद राउत, रोहित राय, अमरनाथ चौधरी, राजीव पासवान, चंद्रधर मिश्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है