अधिक से अधिक हिंदी भाषा में ही करें पत्राचार, न करें संकोच: मधुसूदन दत्त

रेलवे स्टेशन सिमुलतला के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय में शुक्रवार को हिंदी राष्ट्रभाषा की दूसरी तिमाही को लेकर आवश्यक बैठक की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 9:52 PM

सिमुलतला. रेलवे स्टेशन सिमुलतला के प्रथम श्रेणी प्रतिक्षालय में शुक्रवार को हिंदी राष्ट्रभाषा की दूसरी तिमाही को लेकर आवश्यक बैठक की गयी. मौके पर राजभाषा अधिकारी मधुसूदन दत्त ने कहा कि हमें अपनी भाषा में कार्य करने में गौरवान्वित होने की आवश्यकता है. हम अधिक-से-अधिक अपनी भाषा में ही कार्य करें. उन्होंने रेल कर्मियों से कहा कि आप मंडल के सारे पत्राचार हिंदी में करें, मंडल से जवाब भी आपको हिंदी में ही मिलेगा. इसमें आपको संकोच करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर किसी वस्तु या स्थान का नाम आपको हिंदी में ज्ञात नहीं होता है तो आप उसके अंग्रेजी नाम को हिंदी में लिखें. स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार ने कहा कार्य करने में जो आनंद अपनी भाषा में है वह दूसरी भाषा में नहीं है. बैठक का संचालन डीएन कामती ने करते हुए कहा कि आप हिंदी में कार्य करें जहां कोई परेशानी होगी हम सहयोग कर उसे दूर करने का प्रयास करेंगे. हमलोगों का लक्ष्य है सिमुलतला के सभी रेल कर्मचारी को हिंदी भाषा में तब्दील करेंगे. बैठक के दौरान वरिष्ठ अनुवादक पुरुषोत्तम कुमार गुप्ता, वाणिज्य प्रबंधक गौतम प्रसाद, स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार, स्टेशन मास्टर सुरेश कुमार, संजय कुमार, नरेंद्र कुमार ताती, धनंजय कुमार, रामनिवास कुमार आदि दर्जनों रेलकर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version