26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेलकूद व नियमित व्यायाम करें, रहेंगे शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ

मेरी लाईफ प्रोग्राम के तहत मैराथन दौड व साइकिल रैली का आयोजन

बरहट. सीआरपीएफ 215वीं बटालियन मलयपुर की ओर से पर्यावरण की रक्षा व संरक्षण के उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार के ””””””””मेरी लाईफ प्रोग्राम के तहत वाहिनी स्तर पर मैराथन दौड एवं साइकिल रैली का आयोजन किया गया. मौके पर कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य के नेतृत्व में मलयपुर पुलिस लाइन स्थित सीआरपीएफ कैंप में शुक्रवार को मैराथन दौड़ तथा शनिवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखा कर बरहट कैंप से रवाना किया. साइकिल रैली बरहट कैंप से मलयपुर बजरंगबली मंदिर चौक होते हुए पुलिस लाइन मलयपुर तक निकाली गयी, जिसमें सीआरपीएफ 215वीं बटालियन के सभी अधिकारी व जवानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. इस उपलक्ष्य में सीआरपीएफ कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य ने आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के उद्देश्य को सुनिश्चित करने के लिए ””””””””मेरी लाईफ”””””””” प्रोग्राम चलाया जा रहा है. खेलकूद व नियमित व्यायाम करने से मनुष्य शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है. मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए अपने दैनिक कार्यों से समय निकाल कर विभिन्न प्रकार की शारीरिक गतिविधियों करनी चाहिए. इससे कार्मिकों के व्यक्तित्व का विकास होता है तथा समाज में भी जागरूकता आती है. इस कार्यकम में कमांडेंट जोगेंद्र सिंह मौर्य, उप-कमांडेंट रमेश कुमार, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ सुभाष कुमार सुमन, सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, जीडी राजेश कुमार पाल व अन्य अधिनस्थ अधिकारी तथा जवान उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें