Loading election data...

ढाई घंटे तक ओपीडी से गायब रहे चिकित्सक, मरीजों को हुई परेशानी

सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन बेपटरी होती जा रही है. अस्पताल प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद भी चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब रहने की आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:17 PM

जमुई. सदर अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन बेपटरी होती जा रही है. अस्पताल प्रबंधन की लाख कोशिशों के बावजूद भी चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब रहने की आदत में सुधार नहीं ला रहे हैं. जिस कारण इलाज के लिए सदर अस्पताल आये मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला मंगलवार का है जब ओपीडी में इलाज के लिए आये मरीजों को चिकित्सक का घंटों इंतजार करना पड़ा, लेकिन चिकित्सक अपनी ड्यूटी से गायब रहे. लगभग ढाई घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब चिकित्सक ओपीडी में नहीं आये तो इलाज के लिये आये मरीज और उनके परिजन आक्रोशित हो गये. महादेव सिमरिया से आयी सोनी कुमारी, सदर थाना क्षेत्र के लठाने गांव के गोपाल यादव, मो मासूम, रीना देवी, मो अफरोज, कुंती देवी, रोहित शर्मा, सहित अन्य मरीजों ने बताया कि सुबह आठ बजे से ही ओपीडी में इलाज के लिए कतारबद्ध खड़े हैं लेकिन चिकित्सक गायब हैं. मरीजों ने बताया गया कि आये दिन सदर अस्पताल के चिकित्सक की लापरवाही की खबरें आती रहती है इसके बावजूद प्रबंधन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है. जिस कारण इलाज के लिये आने वाले मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आक्रोशित लोगों ने बताया गया कि अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक व प्रबंधक की लापरवाही के कारण अक्सर लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिले के वरीय पदाधिकारी इस मामले में हमेशा कार्रवाई की बात कह चुप्पी साध लेते हैं. लगभग ढाई घंटे बाद ओपीडी से चिकित्सक के गायब रहने की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद के निर्देश पर डॉ मृत्युंजय कुमार ओपीडी कक्ष पहुंचे तब जाकर मरीजों का इलाज शुरू हो पाया और इलाज के लिए कतारबद्ध मरीजों ने राहत की सांस ली.

कहते हैं उपाधीक्षक

ओपीडी से चिकित्सक के गायब रहने पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद ने बताया कि ओपीडी में चिकित्सक के नहीं रहने की सूचना मिली थी. इसके उपरांत अविलंब डॉ मृत्युंजय कुमार को ओपीडी भेजा गया. उन्होंने बताया कि ओपीडी में जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी उसके अचानक छुट्टी पर चले जाने के कारण परेशानी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version