रेफरल अस्पताल के चिकित्सक व कई कर्मी मिले अनुपस्थित

सीओ ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 6, 2024 9:34 PM

लक्ष्मीपुर. सीओ रविकांत ने सोमवार को रेफरल अस्पताल लक्ष्मीपुर का औचक निरीक्षण किया. इसमें 14 स्वास्थ्य कर्मियों को अनुपस्थित पाया गया. सीओ रविकांत ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान चिकित्सक समेत कई स्वास्थ्य कर्मी गायब मिले. उन्होंने बताया कि इसे लेकर डीएम को जानकारी दी गयी है. रेफरल अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डाॅ रीता वर्षाने, स्वास्थ्य प्रबंधक बमबम कुमार, डीईओ रामानंद कुमार, पीएमडब्ल्यू रिंकू कुमार, पहली प्लानिंग काउंसेलर जितेंद्र कुमार, ए-ग्रेड एएनएम सुरभि रानी, एएनएम मीरा कुमारी, ओरफा मुर्मू, परिवार कल्याण कर्ता हेमलाल टुड्डू, सफाई कर्मी दीपक रावत, स्वास्थ्य परीक्षक किशोर कुमार, लिपिक गौरव कुमार, सत्यम कुमार, आदेशपाल शिवराज सिंह अनुपस्थित मिले. इसके साथ ही बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार इन अनुपस्थित कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

102 एंबुलेंस चालक की पिटाई मामले में संघ ने डीएम को सौंपा आवेदन: जमुई.

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में एंबुलेंस चालक के साथ बरहट थानाध्यक्ष के गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले को लेकर सोमवार को बिहार राज्य चिकित्सा कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी राकेश कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में संघ के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया है कि रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरहट में ड्यूटी पर मौजूद 102 एंबुलेंस चालक गुड्डू कुमार शाम में अस्पताल गेट के पास बैठा था. इसी दौरान बरहट थानाध्यक्ष संजीव कुमार आये और गुड्डू कुमार से पूछताछ करने लगे तुम कौन हो और यहां क्या कर रहे हो. इसपर एंबुलेंस चालक गुड्डू कुमार ने बताया कि मैं एंबुलेंस चालक हूं और 102 आपातकालीन एंबुलेंस में ड्यूटी कर रहा हूं. इसके बावजूद थानाध्यक्ष गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. जब वह भागकर अस्पताल कैंपस पहुंचा तो फिर कुछ पुलिस कर्मियों के साथ थानाध्यक्ष आये और कैंपस में भी लाठी डंडे से पिटाई करने लगे. ड्यूटी पर मौजूद एएनएम दीदी द्वारा बीच-बचाव कर गुड्डू को बचाया गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जिलाध्यक्ष ने डीएम से दोषी पुलिस अधिकारी पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही संघ द्वारा आवेदन की प्रतिलिपि पीडीपीएल पटना, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरहट, सिविल सर्जन सह सचिव जिला स्वास्थ्य समिति तथा पुलिस अधीक्षक को भी भेजी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version