सदर अस्पताल के इमरजेंसी में नाइट ड्यूटी से गायब रहे चिकित्सक
सदर अस्पताल से बिना इलाज कराये लौटे मरीज
जमुई. सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष से ड्यूटी से चिकित्सक के गायब रहने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की रात 8 बजे से ही इमरजेंसी ड्यूटी से चिकित्सक गायब रहे. इस कारण इलाज के लिए आये मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. चिकित्सक के नहीं रहने पर कई मरीज बिना इलाज के ही वापस लौटने को मजबूर दिखे. सदर थाना क्षेत्र के अमरथ गांव निवासी दिनेश यादव पेट में दर्द से पीड़ित होकर इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी चिकित्सक नहीं पहुंचे तो निराश होकर उनके परिजन उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिक चले गये. इसी प्रकार दर्जनों मरीज इलाज के लिए रात में पहुंचे, लेकिन चिकित्सक के नहीं होने के कारण उन्हें वापस लौटना पड़ा. हालांकि मरीज के परिजन द्वारा इसकी शिकायत फोन कर जिलाधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर कुमार महेंद्र प्रताप और अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय से की गयी. इसके बावजूद देर रात दो बजे तक कोई भी डॉक्टर इमरजेंसी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे. इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा ही प्रारंभिक उपचार किया गया. बताते चलें कि शनिवार की रात इमरजेंसी में डॉ देवेंद्र कुमार की डयूटी थी, लेकिन वे अपनी ड्यूटी से गायब रहे. लगातार सदर अस्पताल के इमरजेंसी ड्यूटी से चिकित्सक के गायब रहने का मामला सामने आता है इसके बावजूद यहां के जिम्मेदार पूरी तरह लापरवाह बने हुए हैं. जिम्मेदारों व चिकित्सकों को अपनी जिम्मेदारी की परवाह नहीं है. इस वजह से मरीजों को परेशानी झेलना पड़ती है.
कहते हैं प्रबंधक:
सदर अस्पताल के प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद डॉ नागेंद्र कुमार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी में डयूटी लगाया गया था, लेकिन उनके भी इमरजेंसी डयूटी पर नहीं पहुंचने के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसे लेकर दोनों चिकित्सक के खिलाफ लिखित शिकायत वरीय पदाधिकारी से की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है