11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संवीक्षा में सभी उम्मीदवारों का कागजात वैध

बीते 19 से 21 नवंबर तक हुए नामांकन के बाद आगामी 3 दिसंबर को 11 पंचायतो में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में 22 व 23 नवंबर को संवीक्षा कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया.

झाझा. बीते 19 से 21 नवंबर तक हुए नामांकन के बाद आगामी 3 दिसंबर को 11 पंचायतो में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय में 22 व 23 नवंबर को संवीक्षा कार्य शनिवार को पूरा कर लिया गया. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ रविजी ने बताया कि अध्यक्ष पद पर 31 और सदस्य पद पर 154 उम्मीदवार के भरे गए नामांकन पत्र की जांच की गयी. जिसमें सभी उम्मीदवारों के कागजात में किसी भी प्रकार की कोई त्रुटि नहीं पायी गयी है. अब 26 नवंबर को नाम वापसी लेने, प्रतीक आवंटन का दिन रखा गया है. निर्धारित तिथि तक कोई उम्मीदवार नाम वापस नहीं लेता है तो जितने भी उम्मीदवार है. उन सभी को उसी दिन चुनाव के लिए प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जायेगा. बताते चलें कि 11 पंचायतों के लिए होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर अध्यक्ष पद पर कुल 31 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा. जिसमें 23 पुरुष और 8 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. जबकि सदस्य पद के लिए अलग श्रेणी से कुल 154 उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा. बीडीओ ने बताया कि चुनाव को ले सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें