19 जून तक बीपीएससी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट की होगी जांच

जिला शिक्षा कार्यालय से निर्देश जारी

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:50 PM

जमुई. जिले के विभिन्न प्रखंड में पदस्थापित बीपीएससी शिक्षकों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन को लेकर जिला शिक्षा कार्यालय से निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत बीपीएससी टीआरई 1 व टीआरई 2 के तहत नियुक्त शिक्षकों को 19 जून से पहले अपने सभी डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन कराने का निर्देश दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के स्थापना शाखा से जारी इस पत्र में कहा गया है कि पूर्व में बीपीएससी टीआरई 1 एवं टीआरई 2 के तहत नियुक्त शिक्षकों के लिए 10 जून तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि निर्धारित की गयी थी. लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे स्थगित कर दिया गया है तथा अब इसे लेकर एक नई तारीख जारी की गयी है. इसके तहत मंगलवार को जिले के चकाई व जमुई प्रखंड के शिक्षकों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन किया गया. जबकि बुधवार को सोनो तथा खैरा प्रखंड, गुरुवार को लक्ष्मीपुर तथा बरहट प्रखंड, शुक्रवार को अलीगंज तथा सिकंदरा प्रखंड एवं शनिवार को झाझा तथा गिद्धौर प्रखंड के शिक्षकों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी. इस दौरान छूटे हुए शिक्षकों के डॉक्यूमेंट की जांच 18 व 19 जून को की जाएगी. स्थापना शाखा से जारी पत्र में कहा गया है कि सभी शिक्षक अपने-अपने विद्यालय प्रधान के साथ निर्धारित तिथि को बीपीएससी आवेदन के समय अपलोड किये गये प्रमाण पत्र की मूल प्रति व स्व अभिप्रमाणित छाया प्रति के साथ जिला शिक्षा कार्यालय में उपस्थित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version