21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक कार्य को करने से आत्मीय सुख की होती है अनुभूति: चंद्रचूड़ सिंह

सामाजिक कार्य को करने से आत्मीय सुख की होती है अनुभूति: चंद्रचूड़ सिंह

बरहट. प्रखंड क्षेत्र के कटौना गांव में मंगलवार को ग्रामीण रामाशीष तिवारी के अध्यक्षता में समाजिक योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सामाजिक उत्थान को लेकर लगातार कार्य कर रहे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रचूड सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि समाजिक उत्थान को लेकर चंद्रचूड सिंह लगातार प्रयासरत रहते हैं. क्षेत्र स्थित उलाय नदी पर पुल निर्माण करवाने को लेकर इनके द्वारा किया संघर्ष सदैव याद रखा जायेगा. इनके अथक प्रयास से ही आज पुल का निर्माण हो सका है. इस नदी पर पुल निर्माण हो जाने से कटौना, लठाने, रतनपुर, चौरा, बिजुआही सहित दर्जनों गांव के लोगों को जिला मुख्यालय आने-जाने काफी सहुलियत हो रहा है. समाजहित में इनके कार्य को देखते हुए इनके सम्मान में ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मौके पर राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रचूड सिंह ने कहा कि सामाजिक कार्य को करने से आत्मीय सुख की अनुभूति होती है. इस क्षेत्र के लोग करीब 15 किलोमीटर की दूरी तय कर जमुई जिला मुख्यालय तक पहुंचते थे. इस पुल के बन जाने से दूरी घटकर काफी कम हो गयी है. लोगों की समस्या को समझते हुए हमने ग्रामीणों के सहयोग से संघर्ष प्रारंभ किया था जो सफल हो सका है. इस पुल के बन जाने से पूरे क्षेत्र के लोगों में सुखद माहौल है. मौके पर पूर्व खनन पदाधिकारी कर्पूरी तांती, अधिवक्ता प्रकाश सिंह, गुलाबी तिवारी, बच्चू पांडेय सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें