22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोहरा हत्याकांड : ऑडियो क्लिप तेजी से हो रहा है वायरल

छानबीन में जुटी पुलिस

बरहट. पटना के दानापुर में शुक्रवार को शादी समारोह के दौरान हुए दोहरे हत्याकांड के बाद अब एक ऑडियो क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद चर्चा का बाजार गर्म है. लोग साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम देने की बात कह रहे हैं. हालांकि वायरल ऑडियो क्लिप की प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है. बताया जाता है कि वायरल ऑडियो क्लिप तीन जुलाई का है. उस दिन मृतक सर्वेंद्र के साले गोलू सिंह के साथ बगल के ही सदानंद सिंह के पुत्र निरंजन सिंह की कहा सुनी हुई थी. इसके बाद गांव के ही कुछ युवकों ने दोनों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था. लेकिन निरंजन सिंह ने गोलू सिंह के एक दोस्त को फोन कर अंजाम भुगतने की बात कही थी, जो वायरल ऑडियो में भी सुनाई दे रहा है. जबकि गोलू का दोस्त निरंजन सिंह से इस बात को लेकर बार-बार माफ करने की बात कह रहा है. ऑडियो क्लिप में निरंजन सिंह कह रहा है कि मलयपुर में हमसे रंगबाजी करेगा, तो उसे छोड़ेंगे नहीं. चार-से-पांच लाख रुपये हम खर्च कर भी उसे खत्म कर देंगे. मलयपुर में हमसे कोई खुन्नस पालेगा तो उसे गोली मार देंगे. आगे निरंजन सिंह ने मलयपुर के ही अपने एक करीबी को दामाद बताते हुए कह रहा है कि उससे अगर कोई लड़ेगा तो उसका सिर काट कर शंकर भगवान पर चढ़ा देंगे, जो भी हमसे लड़ने आयेगा वह मारा जायेगा, इसमें कोई संकोच नहीं. मलयपुर की कोई भी हस्ती हो, जो मेरे सामने आयेगा उसे गोली मार देंगे. उक्त युवक निरंजन सिंह से बार-बार छोटा भाई समझ कर माफ कर देने की बात कह रहा है. इसके बावजूद निरंजन कह रहा है कि मलयपुर में बड़ा-से-बड़ा दबंग आदमी हमसे नहीं टकराता है, फिर तुम रहो या तुम्हारा दोस्त घर पर चढ़ कर गोली मार देंगे. जब भी हमसे मिलने आओगे तो जस्ट लाइक मेरे अलावा थ्री-फिफ्टिन से तुम्हें भेंट होगा. तुम तो जानवे करते हो मेरा स्टाइल, घटना कर पटना चले जाएंगे. बताते चलें कि शुक्रवार को मलयपुर से दानापुर खगोल स्थित रूद्रा मैरिज हॉल गये बरात में अपराधियों ने सर्वेंद्र सिंह और गोल्डन सिंह की गोली मार कर हत्या कर दिया गया. इस मामले में मृतक के साला ने खगौल थाना में पटना के रहने वाले विक्की यादव, उसका दोस्त शुभम सिंह के अलावा अन्य युवकों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

बर्थडे पार्टी से शुरू हुआ खूनी खेल:

सूत्रों कि मानें तो तीन जुलाई को मृतक सर्वेंद्र के घर के समीप मलयपुर हाईस्कूल मैदान में बर्थडे पार्टी हुई थी. पार्टी में शामिल होने के लिए पटना से विक्की यादव, शुभम सिंह आया था. इसमें मलयपुर के कुछ युवकों के साथ मृतक का साला गोलू कुमार भी शामिल हुआ था. पार्टी के दौरान ही किसी बात को लेकर निरंजन सिंह के एक रिश्तेदार के साथ गोलू का विवाद हो गया था. तत्काल सभी ने मामले को शांत करवा दिया था. लेकिन पार्टी में शामिल होने आये विक्की यादव और निरंजन ने गोलू को देख लेने की बात कही थी. शुक्रवार को पटना बरात में खूनी वारदात को अंजाम दिया गया.

दूसरे दिन भी गांव में छाया रहा मातम:

मृतक सर्वेंद्र सिंह मूल रूप से भागलपुर जिले मानिकपुर गांव के रहने वाले थे. शादी होने के बाद मलयपुर स्थित अपने ससुराल में ही बस गये थे. वही गोल्डन सिंह मलयपुर के ही रहने वाले थे. एक गांव का दामाद तो दूसरे जवान बेटे की हत्या हो जाने से दूसरे दिन रविवार को भी मलयपुर गांव में मातम पसरा रहा. इस तरह के खूनी खेल से हर कोई मर्माहत है. गांव के लोगों ने पुलिस -प्रशासन से इस मामले की गहनता से जांच कर दोषियों पर सख्त-से-सख्त कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें