ऐतिहासिक है प्रधानमंत्री की यह जमुई यात्रा, सामाजिक न्याय का पूरा होगा सपना : उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जमुई यात्रा ऐतिहासिक है.
जमुई. उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जनजातीय गौरव दिवस समारोह के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह जमुई यात्रा ऐतिहासिक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार समाज के हर तबके को लगातार सशक्त करने में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले तक आदिवासी क्षेत्र में निवास करने वाले लोगों के लिए बजटीय आवंटन 25 हजार करोड़ से भी कम था, जो आज करीब पांच गुना बढ़कर सवा लाख करोड रुपये पहुंच गया है. पीएम जनमन योजना के तहत 24 हजार करोड़ से अधिक खर्च किये जा रहे हैं. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्हें देश में पिछड़ा समझा जाता था, उन्हें एनडीए सरकार के द्वारा विकसित भारत की पहचान बनाकर प्रस्तुत किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार संतुष्टिकरण की नीतियों के जरिये काम कर रही है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा, अटल बिहारी वाजपेयी एवं कर्पूरी ठाकुर के सामाजिक न्याय के सपनों को देश में लाने के लिए लगातार काम कर रही है. हमारी सरकार भारतीय भाषा एवं विरासत को बचाने और बढ़ाने के लिए तत्पर है, इसी दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. पिछड़ेपन का दंश झेल रहे पिछड़े जिलों को आकांक्षी जिला बनाकर उनमें विकास का रंग भरा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है