अलीगंज. लछुआड़ थाना के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग महना पुल के समीप शनिवार की अहले सुबह एक ही दिशा में चल रहे दो ट्रकों में टक्कर हो गयी. इस घटना में ट्रक का चालक व उपचालक बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि उक्त चालक मुंगेर से गाड़ी लेकर सिकंदरा होते डोभी जा रहा था. अहले सुबह करीब पांच बजे महना पुल से नीचे हुए तो सामने पेड़ गिरा हुआ था, जो सही से नहीं दिखा. चालक ने ब्रेक लगाते हुए साइड से निकलना चाहा, लेकिन बारिश के कारण मिट्टी गीली होने की वजह चक्का स्लिप होते हुए अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा धंसा.
गड्ढे में पलटा ई-रिक्शा, कोई हताहत नहीं
झाझा. बाराजोर रेलवे फाटक के समीप ई -रिक्शा गड्ढे में पलट गया. हालांकि उस पर कोई सवारी नहीं रहने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ. स्थानीय लोगों की मदद से पलटे ई -रिक्शा को उठाया गया. चालक रमेश कुमार ने बताया कि सड़क किनारे गड्ढा रहने के कारण समझ में नहीं आया और एकतरफा होकर पलट गया. स्थानीय लोगों ने मदद करते हुए रिक्शा को उठा दिया. इसमें किसी को कोई चोट नहीं आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है