झाझा. बरसों से लंबित फुट ओवर ब्रिज इस वर्ष भी पूरी तरह से बनकर तैयार नहीं हो पायेगा. रेलवे स्टेशन निरीक्षण के द्वारा दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंतकांत चौधरी ने फंड की कमी बताते हुए कहा कि फिलहाल इसकी कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष के अंत तक इसका निर्माण कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा ही भले ही डीआरएम को पांच करोड़ खर्च करने का पावर मिल गया है, लेकिन दानापुर मंडल में दर्जनों रेलवे स्टेशन हैं, जहां हमें देखना होगा. उन्होंने कहा कि रेलवे लगातार झाझा स्टेशन के प्रति सजग है. इसके लिए काम भी कर रहा है. शुक्रवार को दानापुर रेल डीआरएम जयंत कुमार चौधरी विशेष सैलून से झाझा स्टेशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रेलवे प्लेटफार्म पर साफ- सफाई यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधा आदि का निरीक्षण किया. उसके बाद उन्होनें बालू यार्ड, रनिंग रूम, क्रूलोबी, मेमूकारशेड अन्य अन्य कई विभागों का निरीक्षण किया. क्रूलोबी में रनिंग स्टाॅफ की जानकारी ली तो वही मेमू कार शेड में उन्होनें मेमू कोच के रख- रखाव आदि का निरीक्षण किया. पुराने रंनिग रूम में डीआरएम ने रंनिग स्टाॅफ को मिलने वाली सभी तरह की सुविधाओं का भी निरीक्षण करते हुए मौजूद पदाधिकारी से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि रंनिग रूम में किसी भी प्रकार की कोई समस्या रंनिग स्टाॅफ को न हो इसका विशेष ख्याल रखे. रेलवे तालाब के सौंदर्यीकरण, रेलवे चांदवारी मैदान की टूटी ग्राउंड, रेलवे की टूटी सड़क पर डीआरएम ने बताया कि प्लानेट 65 के तहत यह कार्य करवाने का नियम है, लेकिन प्लानेट 65 में यह बजट कम रहता है. अगर फंड में बढ़ोतरी होती है, तो इन सभी कार्यों को पूरा किया जायेगा. वंदे भारत के ठहराव को लेकर उन्होंने बताया कि बहुत सारी गाड़ियां पहले झाझा नहीं रुकती थी, लेकिन धीरे -धीरे रुकने लगी है. उसी तरह भविष्य में वंदे भारत का भी ठहराव होगा. मौके पर दानापुर मंडल के कई वरीय अधिकारियों के अलावा एसएम रविकांत माथुरी, आरपीएफ एसी हरेराम नारायण, आइओडब्ल्यू ओमप्रकाश, सीएचआइ गिरीश कुमार, टीआई रवि गुप्ता, आरपीएफ इंस्पेक्टर अनीता कुमारी, जीआरपी थानाध्यक्ष बृंद कुमार समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद थे.
डीआरएम ने नवनिर्मित रनिंग रूम का किया उद्घाटन
झाझा. नवनिर्मित रनिंग रूम का उद्घाटन शुक्रवार को डीआरएम जयंतकांत चौधरी ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया. इस दौरान उन्होंने नवनिर्मित रनिंग रूम के प्रत्येक कमरे को घूम-घूम कर देखा व उसमें उपस्थित सभी संसाधनों का जायजा भी लिया. उन्होंने आइओडब्लू ओम प्रकाश व अधिकारियों से नवनिर्मित रनिंग रूम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी ली. डीआरएम ने बताया कि झाझा एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है, जो आसनसोल मंडल का व दानापुर मंडल का अंतिम पड़ाव है. जहां से कई बड़ी रेल गाड़ियां आकर रुकती हैं. जहां से गार्ड व चालक, उपचालक जाकर आराम करते हैं. उन्हें भरपूर आराम व सुविधाओं देने के उद्देश्य से नये रनिंग रूम का निर्माण किया गया है, जो अत्यधिक संसाधनों से सुसज्जित रहेगा. डीआरएम ने बताया कि रेलवे परिचालन के बाद चालक, उपचालक व गार्ड को सख्त आराम की जरूरत है. इस कारण नये भवन को बनाया गया है. मौके पर दानापुर मंडल के कई उच्च अधिकारियों के अलावे स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है