14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशे में एसआइ ने एक्साइज थाने के पुलिसकर्मियों पर किया रिवॉल्वर से हमला, निलंबित

नशे में ही शराबी की पैरवी करने पहुंचा था सदर थाने का दारोगा

जमुई. सदर थाना के एक एसआइ ने नशे की हालत में उत्पाद थाना के एक एएसआइ सहित पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज की तथा उन पर हमला कर दिया. इस हमले में उत्पाद पुलिस के सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को गंभीर चोट आयी है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने आरोपित एसआइ को निलंबित कर दिया है तथा उसे हिरासत में ले लिया गया है. मामला रविवार का है, बताया जाता है कि सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव नशे की हालत में उत्पाद थाना पहुंच गया और वहां ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल, उत्पाद थाना के अन्य जवान तथा दरोगा के साथ गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू कर दी. जिस दौरान एसआइ उत्पाद थाना पहुंचा उस दौरान वह नशे में धुत था और वह लोड रिवाल्वर साथ लेकर घूम रहा था. केदार उरांव ने अपनी लोड रिवाल्वर से उत्पाद थाना के सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार पर हमला कर दिया. हमले में राकेश कुमार को गंभीर चोट आयी है. जानकारी के अनुसार उत्पाद पुलिस ने रविवार को शराब के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उत्पाद पुलिस के द्वारा उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी. लेकिन तभी सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव उस व्यक्ति की पैरवी लेकर उत्पाद थाना पहुंच गया. जिस दौरान आरोपित एसआइ उत्पाद थाना पहुंचा तब ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल ने उसे नशे की हालत में अंदर आने से मना किया. उत्पाद विभाग के कर्मियों ने बताया कि उत्पाद थाना पहुंचने के बाद पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव ने ड्यूटी पर तैनात एक महिला कांस्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया. वहां मौजूद उत्पाद पुलिस के अन्य जवानों ने जब उसे ऐसा करने से रोका तब केदार उरांव ने बाकी जवानों के साथ भी गाली-गलौज शुरू कर दिया. गाली-गलौज होता देख ड्यूटी पर तैनात उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक राकेश कुमार सिंह बीच बचाव करने आये, लेकिन केदार उरांव ने अपने रिवाल्वर की बट से उन पर हमला कर दिया, जिससे उनका सिर फट गया. बाद में इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गयी.

पुलिस अधीक्षक ने आरोपित एसआइ को किया निलंबित

इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने आरोपित एसआइ को निलंबित कर दिया है तथा उसे हिरासत में ले लिया गया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जमुई थाना में प्रतिनियुक्ति पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव के द्वारा शराब का सेवन कर उत्पाद थाना के पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट एवं गाली गलौज की शिकायत मिली थी. उन्होंने कहा कि सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के बाद केदार उरांव को हिरासत में ले लिया गया है. ब्रेथ एनालाइजर से उनके द्वारा शराब का सेवन किए जाने की पुष्टि की गयी है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव के विरुद्ध अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है, साथ ही तत्काल प्रभाव से केदार उरांव को निलंबित कर दिया गया है और उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी.

सिविल ड्रेस में रिवॉल्वर लेकर आया था एसआइ, चल सकती थी गोली

बताते चलें कि जिस दौरान पुलिस अवर निरीक्षक केदार उरांव उत्पाद थाना पहुंचा था, उसके पास सर्विस रिवाल्वर भी थी, जो लोड थी. उत्पाद पुलिस के जवानों ने बताया कि एसआइ केदार उरांव ने गाली-गलौज के बाद अपने सर्विस रिवॉल्वर से राकेश कुमार सिंह पर हमला किया था. हमले के वक्त उसका रिवॉल्वर हाथ से छूटकर जमीन पर गिरा था, जिससे गोली भी चल सकती थे. हालांकि वहां ड्यूटी पर तैनात अन्य जवान तथा पुलिस पदाधिकारी ने किसी तरह केदार उरांव को अपने कब्जे में लिया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि केदार उरांव शराब के किसी मामले में पैरवी लेकर आए थे और वह खुद भी शराब के नशे में थे. उन्होंने बताया कि हमने लोड रिवाल्वर को टाउन थाना के सुपुर्द कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें