प्रतिनिधि, जमुई. सदर अस्पताल में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट राजीव कुमार भानु द्वारा उपस्थिति पंजी में छेड़छाड़ करने के मामले को लेकर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ सैयद नौशाद अहमद द्वारा कार्रवाई करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है. डीएस ने फिजियोथेरेपिस्ट से उपस्थिति पंजी छेड़छाड़ व ड्यूटी पर नहीं आने के बावजूद हाजिरी बना लेते हैं. इस पर क्यों न आप पर विभागीय कार्रवाई की जाये इसका स्पष्ट जवाब 48 घंटे के अंदर मांगा गया है. साथ ही संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर कार्रवाई करने की बात कही है. बताते चलें कि फिजियोथेरेपिस्ट राजीव कुमार भानु उपस्थिति पंजी में ही छेड़छाड़ कर वरीय पदाधिकारी द्वारा अनुपस्थित करने के बाद उसे दूसरे पेन से सीएल बना दिया था. और सप्ताह में एक बार आकर अपना सभी उपस्थिति बनाकर चलते बनते हैं, जबकि राजीव कुमार भानु का प्रतिदिन अस्पताल में ड्यूटी लगा हुआ है और उनका कार्य यह है कि सदर अस्पताल में आने वाले वृद्ध जो नस रोग व हड्डी रोग से पीड़ित हैं उनका फिजियोथेरेपी करना, लेकिन राजीव कुमार भानु के अक्सर अस्पताल से गायब रहने के कारण लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है