डीएसएम कॉलेज की छात्रा ने खिताब पर जमाया कब्जा

अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 10:05 PM

झाझा. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता में देवसुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय झाझा की छात्राओं ने अपना परचम लहराया है. महाविद्यालय प्राचार्य प्रो अजफ़र शम्शी ने बताया कि विश्वविद्यालय के इंडोर स्टेडियम में चल रहे सिंगल व डबल्स बैडमिंटन प्रतियोगिता में झाझा की छात्रा विजेता व उपविजेता रही है. उन्होंने बताया कि बैडमिंटन के डबल रिंग में डीएसएम कॉलेज झाझा की छात्र रूना कुमारी व स्वास्ति कुमारी ने जेआरएस कॉलेज की छात्राओं को हराकर सफलता पायी. जबकि सिंगल में डीएसएम कॉलेज झाझा की छात्रा उपविजेता रही है. खेल शिक्षक प्रो राकेश पासवान ने बताया कि देव सुंदरी महाविद्यालय की छात्र-छात्राएं लगातार विश्वविद्यालय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में परचम लहरा रहे हैं. रेलवे स्टेशन क्लब के कोच अमित कुमार पासवान को देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय खेल टीम का प्रबंधक बनाया गया है. उनकी देखरेख में छात्र-छात्रा लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. बैडमिंटन में झाझा कॉलेज की छात्रा की सफलता पर महाविद्यालय परिवार के साथ-साथ झाझा वासियों में खुशी का माहौल है.

अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए डीएसएम कॉलेज के छात्र रवाना

झाझा. मुंगेर विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने झाझा के छात्र सोमवार को रवाना हुए. छात्रों के साथ महाविद्यालय के खेल शिक्षक व गणित के प्रो राकेश पासवान भी गये हैं. इसके अलावा टीम प्रबंधक के रूप में रेलवे स्टेशन क्लब के कोच व खिलाड़ी अमित पासवान भी हैं. कॉलेज प्राचार्य प्रो अजफ़र शम्शी ने बताया कि फिलहाल मुंगेर विश्वविद्यालय द्वारा अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. इसमें देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राएं खेल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले हैं. फिलहाल बैडमिंटन में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कॉलेज की टीम डबल में विजेता बनी है .जबकि एकल में उपविजेता बनकर आयी है. सोमवार को कबड्डी टीम मुंगेर के लिए रवाना हो गयी है. जिसे हम लोगों ने शुभकामनाएं देकर भेजा है. उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि पूरे मन व जुनून के साथ खेल खेलें, ताकि डीएसएम कॉलेज मुंगेर विश्वविद्यालय के मानचित्र पर अपनी अमिट छाप छोड़ सके. प्राचार्य ने बताया कि खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए एक टीम प्रबंधक को रखा गया है, जो लगातार छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए बेहतरीन प्रशिक्षण दे रहे हैं. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version