आर्थिक तंगी के कारण युवक ने खा ली सल्फास की गोली, इलाज के दौरान मौत

कुंदन की मौत के बाद परिवार में मातम सभी का रो-रोकर बुरा हाल

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 9:45 PM

जमुई

जिले के लछुआड़ गांव में आर्थिक तंगी से परेशान एक युवक ने शनिवार को सल्फास की चार गोली खा ली. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक लछुआड़ थाना क्षेत्र के लछुआड़ गांव निवासी कुंदन कुमार पाठक है. बताया जाता है कि कुंदन ने एक बैंक से ऋण लिया था, जिसे वापस करने में वह असमर्थ था. बैंक के दबाव के कारण वह तनाव में चल रहा था. इसी तनाव और आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर कुंदन ने सल्फास की चार गोली खा ली. इससे जब कुंदन की तबीयत बिगड़ी, तो परिजन द्वारा उसे सिकंदरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. इधर सदर अस्पताल में भी चिकित्सक ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. परिजन उसे पटना ले जाने की तैयारी कर ही रहे थे. इसी दौरान युवक की मौत हो गया. कुंदन की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छा गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

घरेलू विवाद में युवती ने किया सुसाइड का प्रयास, स्थिति गंभीर: जमुई.

सदर थाना क्षेत्र के इंदपे गांव में शनिवार को घरेलू विवाद से नाराज एक युवती ने सुसाइड का प्रयास किया. इस दौरान उसने घर में रखी एक दर्जन से अधिक नींद की गोली खा ली. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने युवती को सदर अस्पताल लाया. युवती इंदपे गांव निवासी गरीब मांझी की पुत्री कुमकुम कुमारी है. बताया गया कि शुक्रवार की रात कुमकुम का अपनी बहन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इससे नाराज कुमकुम ने शनिवार की सुबह घर में रखी एक दर्जन से अधिक नींद की गोली खा ली. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गयी. इलाज के बाद चिकित्सक ने कुमकुम की स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version