Loading election data...

निबंधन कार्यालय चकाई में मंगलवार से शुरू हुआ ई निबंधन

निबंधन विभाग द्वारा जारी किये गये नए सॉफ्टवेयर पर ई निबंधन की शुरुआत मंगलवार से निबंधन कार्यालय चकाई में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 9:40 PM

चकाई. निबंधन विभाग द्वारा जारी किये गये नए सॉफ्टवेयर पर ई निबंधन की शुरुआत मंगलवार से निबंधन कार्यालय चकाई में की गयी. उक्त जानकारी देते हुए अवर निबंधन पदाधिकारी नवलेश रजक ने बताया कि अब निबंधन की तिथि एवं समय तय करने का अधिकार सरकार ने निबंधन करवाने वाले लोगों को दे दिया है.जिस किसी भी व्यक्ति को अधिक जमीन का निबंध करवाना है तो वह अपनी सुविधा अनुसार तिथि एवं समय ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से भरकर विभाग के वेबसाइट पर डाल दें और इस तिथि को इस समय में आप निबंधन कार्यालय पहुंचे विभाग आपके जमीन का निबंधन आपके दिए गए समय पर कर देगी.अब जमीन निबंधन कराने के लिए बार-बार रजिस्ट्री कार्यालय का चक्कर लोगों को लगाना नहीं पड़ेगा.इससे निजात मिलेगी.इसकी शुरुआत मंगलवार को चकाई निबंधन कार्यालय से की गई. अवर निबंधक पदाधिकारी नवलेश रजक ने बताया कि अब तक पूरे बिहार में 55 निबंधन कार्यालय में यह सुविधा लोगों को मुहैया कराया गया है इसी कड़ी में आज से चकाई कार्यालय में भी इसकी शुरुआत कर दी गई है. अब बगैर ऑनलाइन आवेदन किये निबंधन कार्य चकाई निबंधन कार्यालय से नहीं हो पाएगा. तीन दिन पहले ही नया सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया था.आज प्रथम दिन सात दस्तावेजों का निबंधन ऑनलाइन आवेदन के आधार पर किया गया.शुरुआती दौर में कुछ परेशानियां आ रही है परंतु उसका त्वरित निदान मुस्तैदी के साथ किया जा रहा है.कार्यालय में कुछ कमीॅ और सिस्टम बढ़ाए जाने की जरूरत है इस बाबत विभाग को अवगत करा दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version