ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस दानापुर केंद्रीय पदाधिकारी की हुई बैठक
ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस दानापुर केंद्रीय पदाधिकारी की हुई बैठक
झाझा. ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस दानापुर के केंद्रीय पदाधिकारी द्वारा स्थानीय कार्यालय में सोमवार को एक बैठक हुई. इसमें झाझा शाखा का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से जोनल अध्यक्ष बीपी सिंह, महामंत्री पीएस चतुर्वेदी, संयुक्त महासचिव यूएस सिन्हा, सहायक महासचिव चंदेश्वर राय, जोनल उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, दानापुर अध्यक्ष अमित कुमार सिंह, सचिव सुनील कुमार, पटना अध्यक्ष जंगबहादुर यादव, किशोर सिंह उपस्थित हुए. सर्वसम्मति से झाझा शाखा के लिए अध्यक्ष पद के लिये देवाशीष निचिकेत, सचिव पद के लिये संजय कुमार, कार्यकारिणी अध्यक्ष के रूप में उत्तम कुमार, संयुक्त सचिव पद के रुपमें विरेन्द्र कुमार ,कोषाध्यक्ष के रुप में मनोज कुमार स्वानसी, संयुक्त सचिव के रूप में अनुज कुमार, उपाध्यक्ष पद पर अमित केसरी, संजय कुमार जितेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, सुनील तांती, सुरेन्द्र कुमार, सहायक सचिव के रूप में राकेश कुमार, रंजीत कुमार, संचित कुमार, ब्रह्म मंडल, संतोष विश्वकर्मा, संगठन सचिव के पद पर प्रमोद कुमार, मंटु कुमार, कमल कांत, धूरुव कुमार को मनोनीत किया गया. उपस्थित सदस्यों ने कहा कि ओल्ड पेंशन योजना को फिर से चालू करना, रेल कर्मचारी के बच्चे को नौकरी देना, रिक्त पदों की भर्ती, निजीकरण पर रोक लगाना, ट्रैकमैन को 4200 ग्रेड पे पर पदोन्नत किया जाना, की-मेन को रक्षा डिवाइस उपलब्ध कराया जाना, सभी टेक्निकल कर्मचारियों को रिस्क अलाउंस देना जैसे मुद्दों पर हमलोग लगातार संघर्ष करते रहेंगे. मौके पर कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है