समाज की प्रगति के लिए बेटियों को पढ़ाना अनिवार्य
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी ए-समवाय परासी द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय धनवे में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
खैरा. सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 16वीं वाहिनी ए-समवाय परासी द्वारा प्लस टू उच्च विद्यालय धनवे में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और स्वच्छता अभियान के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार सहायक कमांडेंट वासुदेव दास के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन हुआ. इस अवसर पर ग्रामीण जनता, विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और एसएसबी के जवानों सहित 120 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. निरीक्षक मुकेश कुमार ने उपस्थित लोगों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की आवश्यकता और इसके उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा समाज की प्रगति के लिए अनिवार्य है. इसके साथ ही स्वच्छता के महत्व को भी रेखांकित किया गया, जिससे ग्रामीणों को साफ-सफाई की आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है