19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बंद का असर सामान्य, प्रखंडों में आवागमन को कर दिया बाधित

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण और क्रिमी लेयर के लिए गए फैसले के बाद आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा जमुई में भी भारत बंद के समर्थन में चक्का जाम किया गया. इसे लेकर जमुई जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया.

जमुई. सुप्रीम कोर्ट के द्वारा आरक्षण और क्रिमी लेयर के लिए गए फैसले के बाद आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा जमुई में भी भारत बंद के समर्थन में चक्का जाम किया गया. इसे लेकर जमुई जिला मुख्यालय स्थित कचहरी चौक पर संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया. मौके पर राज्य की पूर्व प्रत्याशी अर्चना कुमारी ने कहा कि चुनाव से पहले ही हम लोगों ने कहा था कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार बनी तो उनके द्वारा आरक्षण समाप्त कर दिया जायेगा. अगर इस पर विचार नहीं किया गया तो जल्दी ही बड़ा आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने सदन में शीतकालीन सत्र चल कर आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग भी की. धरने के उपरांत एक प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम अभय तिवारी को ज्ञापन सौंपा साथ ही पुतला दहन कर इस फैसले का विरोध भी जताया. मौके पर गोल्डन अंबेडकर, गौतम पासवान, सकलदेव रविदास, आशीष नारायण रावत, सुभाष पासवान, नितेश्वर आजाद, अजीत पासवान, श्याम सुंदर चौधरी, जवाहर मांझी, बाबू साहब, गजाधर रजक सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

चकाई.

एससी, एसटी संगठन के बैनर तले भारत बंद का चकाई प्रखंड में मिला-जुला असर देखा गया. मौके पर बड़ी संख्या में बंद समर्थकों ने बुधवार सुबह चकाई मुख्य चौक पर सड़क जाम कर दिया. जिस कारण आवागमन प्रभावित हो गया. बंद समर्थकों द्वारा प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, निबंधन कार्यालय, एमओ कार्यालय, पीओ कार्यालय सहित सभी कार्यालयों को बंद कराया गया. बंद को लेकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिका तो मौजूद थे लेकिन बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर थी. लेकिन प्रखंड के अधिकांश निजी विद्यालय बंद रहा.बंद को लेकर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार लगातार गश्ती कर रहे थे. बंद को सफल बनाने में जिला परिषद सदस्य सलोनी मुर्मू, प्रसादी पासवान, कांग्रेस दास, अनिल गौतम, राजेश पासवान, पृथ्वीराज हैम्ब्रम, बालेश्वर दास, आदित्य प्रकाश रौशन, राजीव पासवान, कार्तिक पासवान, राजकुमार दास, परमानंद दास, प्रकाश दास, नरेश तांती, मनोज दास सहित बड़ी संख्या में बंद समर्थक मौजूद थे.

लक्ष्मीपुर.

अनुसूचित जाति जनजाति आरक्षण संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बंद समर्थकों ने बुधवार को जमुई खड़गपुर-मुख्य मार्ग पर बांस-बल्ला लगाकर सड़क जाम कर दिया. जिससे दोनों तरफ से आवागमन बाधित हो गया. इसके बाद संघर्ष मोर्चा के सदस्यों ने राज्यपाल के नाम लिखित छह सूत्री मांगों का एक ज्ञापन थानाध्यक्ष आलोक कुमार को सौंपा. इस दौरान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष गणेश दास, उपाध्यक्ष रामवतार पासवान, संरक्षक श्यामसुंदर दास, सचिव अरुण कुमार मुर्मू, उप सचिव नंदकिशोर मरांडी, कोषाध्यक्ष रंजीत पासवान, उप कोषाध्यक्ष अशोक कुमार दास, संयोजक ललन दास, सह संयोजक रबिंद्र दास, व्यवस्थापक नरेश कोड़ा के अलावे कृष्णा दास, शंकर दास, प्रमोद दास, अमलेंदु कुमार, सुनील कुमार, राजकुमार दास तथा विजय दास के अलावा बड़ी संख्या में बंद समर्थक मौजूद थे.

गिद्धौर.

प्रखंड क्षेत्र में भारत बंद का मिला-जुला असर रहा. बाजार की अधिकतर दुकान खुली रही और सरकारी कार्यालय में भी अन्य दिनों के तरह कार्य होते रहा. बंद को लेकर अधिकारी अलर्ट दिखे. इस दौरान चौक-चौराहा पर पुलिस तैनात रही.

सिकंदरा.

भारत बंद के आह्वान पर बुधवार को दलित संगठनों द्वारा सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर दिया गया. इस दौरान सिकंदरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व जवान मुस्तैद रहे. प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौक के चारों ओर बांस लगाकर पूरी तरह से रास्ते को अवरुद्ध कर दिया. जाम रहने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस दौरान सिकंदरा मुख्य चौक सुबह 8:00 से दोपहर 1:30 तक जाम रहा. सड़क जाम के दौरान प्रदर्शनकारियों ने जम कर नारेबाजी भी की. इसके उपरांत सिंधु पासवान, उदय दास, सूर्यनारायण दास ने राष्ट्रपति के नाम लिखित एक ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में बीपीआरओ राजीव रौशन को सौंपा. इस दौरान जिला परिषद सदस्य सुनील पासवान, विश्वनाथ रविदास, सूर्य नारायण दास, रामधीन पासवान, उदय कुमार दास, कृष्ण रविदास, पवन कुमार दास, दिनेश चौधरी, राजेश चौधरी, रंजीत रविदास सहित काफी संख्या में दलित वर्ग के लोग शामिल थे.

झाझा.

प्रखंड क्षेत्र

में

भारत बंद का मिला-जुला असर देखा गया.

आंबेडकर विचार मंच के सदस्यों ने बंद का समर्थन करते हुए पूरे शहर में आक्रोश मार्च किया. मौके पर उपस्थित राजद नेता राजेंद्र यादव, लोजपा नेता श्याम पासवान, भारत भूषण, पूर्व नगर अध्यक्ष मोहन पासवान ,शिव कुमार मरांडी, रणधीर पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यावत्स, अरविंद मांझी, अरविंद पासवान, उदय पासवान, निखिल कुमार, प्रभु बरनवाल समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

अलीगंज

. भारत बंद का अलीगंज में असर देखा गया. बंद समर्थकों ने पूर्व मुखिया नगीना रविदास के नेतृत्व में अलीगंज बाजार स्थित आंबेडकर चौक पर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जिससे आवागमन पूरी तरह ठप रहा. मौके पर सेवानिवृत शिक्षक शिव शंकर पासवान, मोहम्मद फखरुद्दीन, सेवानिवृत शिक्षक लाल किशोर चौधरी, संजय कुमार, रंजीत पासवान,बालेश्वर चौधरी, विजय पासवान, जसपाल कुमार, साहूल कुमार, राम सरोवार पासवान, उदय रविदास,जितेंद्र पासवान, उमेश रविदास, अरुण चौधरी, बिक्की कुमार,रोहित कुमार सहित अंवेदकर वादी उपस्थित थे.

खैरा

. भारत बंद का खैरा प्रखंड मुख्यालय में मिला-जुला असर देखने को मिला. बंद के दौरान बंद के दौरान मुख्य रूप से सड़क पर आवागमन बाधित रहा. हालांकि इसका असर बाजार पर देखने को नहीं मिला और बाजार में अधिकांश दुकानें खुली रही. भारत बंद को लेकर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य अनिल रविदास, हरेराम रावत, अशोक दास, सकलदेव दास, शंभू दास, आशीष पासवान, नंदन कुमार, विकास दास, सुनील दास, आशीष पासवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

सोनो

.

एससी एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के विरोध में एससी एसटी के विभिन्न संगठनों द्वारा बुधवार को किए गए भारत बंद का प्रखंड मुख्यालय सोनो में व्यापक असर रहा. सैकड़ों की संख्या में उक्त समाज के लोग प्रदर्शन करते हुए एनएच मुख्य सड़क को जाम कर दिया. झाझा – चकाई मार्ग व सोनो- खैरा मार्ग पर आवागमन बाधित होने से लोगों को परेशानी भी हुई. मौके पर प्रदर्शन कर रहे महेंद्र दास, देवसागर बौद्ध, शंभू दास, विनय दास, दिलीप पासवान आदि ने कहा कि यह एक साजिश के तहत फैसला किया गया है. एससी एसटी का उपवर्गीकरण करना गलत है.

बरहट

. प्रखंड क्षेत्र में बंद का मिला-जुला असर रहा. बंद समर्थकों ने जमुई- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पाड़ों चौक पर सड़क जाम कर केंद्र सरकार के विरुद्ध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गया था. जमुई रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ के पुलिस मुस्तेद थे. विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार, बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव अपने दलबल के साथ गश्ती करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें