मलयपुर थाना प्रभारी का किया पुतला दहन

भाकपा माले ने की पुलिस पर कार्रवाई की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 9:47 PM
an image

जमुई. भाकपा माले के नेतृत्व में शनिवार को शहर के कचहरी चौक पर मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार का पुतला दहन किया गया. उनके खिलाफ नारेबाजी की गयी. बरहट प्रखंड स्थित केवाल गांव के महादलित टोले में निर्दोष मांझी समुदाय के लोगों से बिना किसी वजह गाली-गलौज व मारपीट करने को लेकर यह विरोध जताया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव शंभूशरण सिंह ने कहा कि मलयपुर थाना के पुलिस ने जिस प्रकार बरहट प्रखंड के नुमर पंचायत स्थित केवाल गांव के महादलित टोला में छोटे-छोटे बच्चे, बूढ़े व महिलाएं के ऊपर बिना किसी अपराध के बर्बरता पूर्वक मारपीट की, इसकी भाकपा माले कड़ी निंदा करती है. वहीं माले नेता बाबू साहब सिंह ने कहा कि नुमर पंचायत के कोल्हुआ- केवाल गांव में गुरुवार को मलयपुर थाने का गश्ती दल ने शराब को लेकर छापेमारी की थी. महादलित टोला के दर्जनों घरों में छापेमारी में शराब या शराब बनाने कोई सामग्री नहीं मिली. इस दौरान पुलिस बलों से हरखू माझी ने कहा कि बार बार हमलोगों के घरों पर रात को छापेमारी क्यों करते हैं. इससे पुलिस आक्रोशित हो गयी और गली गलौज करते हुए बच्चे, बूढ़े व महिलाओं पर डंडा चलना शुरू कर दिया. यहां तक कि एक महिला के गोद में खलते बच्ची को भी चोट आयी है. यह हरकत मानवता को शर्मसार करती है. वहीं मो हैदर और खेत मजदूर नेता बासुदेव राय ने कहा कि झूठे मुकदमे और बिना कोई सबूत के बार बार किसी दलित के घर पर छापेमारी करने व बेरहमी से दर्जनों मासूम, बूढ़े और महिलाओं के साथ मारपीट करने की घटना की भाकपा माले उच्चस्तरीय जांच का मांग करती है. दोषी पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई की मांग करती है. मौके पर ब्रह्मदेव ठाकुर, संजय राय, किरण गुप्ता, कालेश्वर मांझी, गुडन मांझी, डॉगो मांझी, बबलू मांझी, कबूतरी देवी, नेहा कुमारी, ज्योति देवी, केली देवी, संजू देवी, रामो देवी, कमली देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version