बिहार-झारखंड की सीमा को फोरलेन से जोड़ने का किया जायेगा प्रयास : दामोदर

झाझा विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 333 को मुंगेर जिला के बरियारपुर से जमुई जिला के लक्ष्मीपुर मलयपुर, गिद्धौर, झाझा, सोनो तथा चकाई होते हुए देवघर बिहार झारखंड बॉर्डर तक जोड़ने के लिए फोरलेन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 15, 2025 9:24 PM

गिद्धौर. झाझा विधायक सह बिहार सरकार के पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने बुधवार को कहा कि सूबे की सरकार विकास कार्यों को गति देने के लिए कृत संकल्पित है. इसे लेकर विकास से जुड़े हर मानक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, ऊर्जा, पेयजल सहित विकास से जुड़े हर गतिविधि को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए हर संभव कवायद कर रही है. विधायक ने कहा कि इसके तहत सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग 333 को मुंगेर जिला के बरियारपुर से जमुई जिला के लक्ष्मीपुर मलयपुर, गिद्धौर, झाझा, सोनो तथा चकाई होते हुए देवघर बिहार झारखंड बॉर्डर तक जोड़ने के लिए फोरलेन निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर दी है. जिसका एलाइनमेंट राष्ट्रीय राजमार्ग एवं सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा तैयार किया गया है. दामोदर रावत ने कहा कि जमुई जिले भर के आम जनमानस की बहुप्रतिक्षित मांग अब पूरी हो गयी है. अब जिले वासियों को मुंगेर एवं देवघर जाने में सहूलियत होगी. इसके अलावा गिद्धौर सोनो एवं चकाई में बाइपास का भी निर्माण किया जायेगा. वहीं जदयू नेता जयनंदन सिंह, पंकज सिंह, राजेन्द्र राव शैलेन्द्र कुमार, प्रदेश जदयू युवा नेता राजीव रावत, जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, अशोक केशरी, सुबोध केशरी सहित कई पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस कार्य के लिए उन्हें साधुवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version