Jamui News : बाल श्रमिकों को शिक्षा व सरकारी योजना से जोड़ने का किया जा रहा प्रयास
बच्चों की सुरक्षा एवं आवासन हेतु जून एक्शन मंथ अभियान
जमुई.
राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के निर्देशन में देश भर में बच्चों की सुरक्षा एवं आवासन हेतु जून एक्शन मंथ अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत जमुई जिला में जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रेन एलायंस (बाल अधिकार संगठन) के सहयोगी संस्था ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट की टीम वंचित समुदाय के गांव पहुंचकर जानकारी एकत्रित किया जा रहा है. इस बाबत ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट के प्रबंधन्यासी सुनील कुमार मिश्रा बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जमुई, जिला बाल संरक्षण इकाई, जमुई के मार्गदर्शन में बच्चों को चिह्नित कर उन्हें शिक्षा और सरकार की अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सुविधाओं से जोड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है. संस्था की टीम द्वारा गिद्धौर, जमुई सदर, बरहट, खैरा, चकाई, झाझा प्रखंड के चिह्नित गांव पहुंचकर यहां रहने वाले वंचित परिवारों को सरकार की सामाजिक सुरक्षा एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ाव हेतु चिह्नित किया गया है. एक्सेस टू जस्टिस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुमित कुमार ने बताया की संस्था की टीम के अथक प्रयास से जमुई जिले में 80 से ज्यादा बच्चों को बालश्रम में लिप्त पाए जाने पर उनके सुरक्षित आवासन के लिए श्रम संसाधन विभाग, श्रम अधीक्षक से अनुरोध सह संवाद किया जा रहा है. साथ ही बाल श्रम में संलिप्त बच्चों के परिवार की खोज की जा रही है. ताकि उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ा जा सके. संस्था प्रमुख ने बताया की जरूरी दस्तावेज मिलने पर लाभुक को तमाम सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर योजना की राशि लाभुक के बैंक खाते में भेजने हेतु संबंधित विभाग के बैठक की जायेगी. इसी कड़ी में विद्यालय चलो अभियान अंतर्गत चिह्नित बाल श्रमिकों, ड्रॉप आउट और स्कूल से वंचित करीब 400 से अधिक बच्चों का नामांकन की प्रक्रिया की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है