jamui news : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं समेत आठ घायल, दो रेफर
झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव में हुई घटना
झाझा (जमुई). थाना क्षेत्र के धमना गांव में जमीन विवाद को लेकर शुक्रवार सुबह दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में दोनों ओर से दो महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गये. परिजन की मदद से घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया. दो की स्थिति गंभीर रहने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. एक पक्ष से घायल की पहचान विनय कुमार, द्वारिका यादव, भीम यादव, अनिता देवी, सुदामा कुमार के रूप में हुई है. इसमें बिनय कुमार के अत्यधिक घायल होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जबकि दूसरे पक्ष से घायल की पहचान बिंदेश्वरी ठाकुर, पप्पू ठाकुर, प्रमिला देवी के रूप में हुई है. दूसरे पक्ष से पप्पू ठाकुर के गंभीर रूप से घायल होने के कारण सदर अस्पताल रेफर किया गया. पहले पक्ष से घायल विनय कुमार ने बताया कि मैं नदी की ओर से शौच करके आ रहा था. तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. हल्ला सुनकर मेरे पिता, भाई, भतीजा और बहू दौड़कर बचाने के लिए आये. उनलोगों के साथ भी लाठी डंडा, राॅड, टांगी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल विनय यादव ने बताया कि हमलोगों के घर के पास एक हनुमान मंदिर है. रामनवमी में सूतक हो जाने के कारण ध्वजारोहण नहीं कर सके. अक्षय तृतीया होने के कारण शुक्रवार को हमलोग पूजा-पाठ करके ध्वजारोहण करने के लिए मंदिर के पास साफ-सफाई कर रहे थे. इसी बात को लेकर मारपीट की. जबकि दूसरे पक्ष से घायल बिंदेश्वरी ठाकुर ने बताया कि पहले पक्ष से नामजद और उसके साथ अन्य लोग मेरे जमीन पर झोपड़ी बनाना चाहते थे. विरोध किया तो घर में घुसकर मारपीट की. हमारी सैलून की दुकान भी क्षतिग्रस्त कर दी. लाठी, डंडा, ईंट-पत्थर चलाते हुए घायल कर दिया. दोनों पक्षों की ओर से मारपीट को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों द्वारा दिये आवेदन के आधार पर छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है