जमुई. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग के अगहरा गांव के समीप रविवार की अहले सुबह औरंगाबाद से सुल्तानगंज जल भरने जा रहे कांवरिया से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. इस दुर्घटना में पिकअप वहां पर सवार आठ कांवरिया घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायल कांवरिया को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा गंभीर रूप से घायल दो कांवरिया को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. घायल कांवरिया औरंगाबाद जिले के जमुयावा दाउदनगर गांव निवासी प्रभा प्रजापति, मोती साव, संटू कुमार, अजय मिस्त्री, वीरेंद्र कुमार, दधपी गांव निवासी राहुल प्रजापत, पप्पू कुमार गुप्ता, तथा अरवल निवासी विकास कुमार शामिल है. घायल कांवरियाें ने बताया कि औरंगाबाद के दाउद नगर से एक पिकअप वाहन पर सवार 22 कांवरिया बाबाधाम देवघर पूजा करने के लिए निकले थे. जमुई के रास्ते सुल्तानगंज जल भरने जा रहे थे. इसी दौरान जमुई- सिकंदरा मुख्य मार्ग के अगहरा के समीप एक बड़े वाहन के चकमा देने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इसमें आठ कांवरिया घायल हो गये. घायल राहुल प्रजापति व पप्पू गुप्ता की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है