पानी में डूबने से आठ वर्षीया बच्ची की मौत
ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव के समीप जोरिया में बने छिलका के पानी में स्नान के दौरान एक आठ वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गयी.
सोनो. ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव के समीप जोरिया में बने छिलका के पानी में स्नान के दौरान एक आठ वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत हो गयी. मृतक बच्ची की पहचान मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के करीकोल गांव निवासी विनोद चौधरी की बेटी सोनाली कुमारी (8) के रूप में हुई है. सोनाली ढोंढरी पंचायत के गोरबा मटिहाना गांव स्थित अपने नाना तुलसी चौधरी के घर घूमने आयी थी. मंगलवार को वह अपनी नानी के साथ गांव के समीप जोरिया में बने छिलका पर स्नान के लिए गयी थी. जब सोनाली की नानी कपड़ा धोने में व्यस्त थी तब वह स्नान करने पानी में उतर गयी. स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूब गयी. कपड़ा धो रही सोनाली की नानी जब उसे नहीं देखा तब वह हल्ला करने लगी. हल्ला सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हुए और पानी से बच्ची को बाहर निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सोनाली की मौत से उसके नानी घर के लोगों के चीत्कार करने लगे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है