ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
नरगंजो रेलवे हाल्ट के समीप मिला शव
झाझा. झाझा-जसीडीह मुख्य रेलखंड के नरगंजो रेलवे हाल्ट के समीप सोमवार को रेल पुलिस ने एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव बरामद किया है. आशंका जतायी जा रही है कि उक्त बुजुर्ग की किसी अज्ञात ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए जमुई भिजवा दिया. थानाध्यक्ष बृंद कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि उक्त हॉल्ट के पास एक बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया. शव के पास किसी तरह का कोई कागजात नहीं मिलने के कारण मृतक की पहचान नहीं हो पायी. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है. शव की शिनाख्त का प्रयास तेज कर दिया गया है.
रेलवे ट्रैक के बगल में मिले शव की हुई शिनाख्त
झाझा. बीते दिनों झाझा-जसीडीह मुख्य रेल खंड के रजला हॉल्ट के बाहर रेलवे ट्रैक के नजदीक मिले शव की पहचान हो गयी है. शव की पहचान टहवा गांव निवासी मो सनोवर के पुत्र मुन्ना के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है