12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदेहास्पद स्थिति में बुजुर्ग की मौत

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

खैरा. थाना क्षेत्र के मांगामरहर गांव में गुरुवार को संदेहास्पद स्थिति में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जातायी है. मृतक की पहचान बिशनपुर पंचायत के पनभरवा गांव निवासी डोमन यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है बुधवार की रात परिवार के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये थे. बुजुर्ग डोमन यादव भी सोने चले गये थे. अगली सुबह जब सब लोग उठे, तो देखा कि डोमन यादव की मौत हो गयीथी. परिजनों ने बताया कि डोमन यादव के गले में सूजन था. इसके बाद उनके हत्या की आशंका जतायी जा रही है. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया है.

नशे में हंगामा करते दो शराबियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बरहट. थाना क्षेत्र अंतर्गत डाढ़ा चौक के पास बुधवार की देर रात शराब के नशे में हो- हंगामा कर रहे दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिफ्तार शराबी की पहचान थाना क्षेत्र के नुमर गांव निवासी दोना मांझी व रामधनी कुमार यादव के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार बरहट थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि डाढ़ा चौक पर दो व्यक्ति शराब के नशे में धुत हैं ओर रास्ते में आने जाने वाले लोगों के साथ बदतमीजी तथा हो-हंगामा कर रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने उक्त स्थान पर गश्ती दल भेजा. पुलिस ने दोनों को हो-हंगामा करते पाया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को अपने कब्जे में लेकर ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की. इसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने कहा कि नशे में दो शराबी को गिरफ्तार किया गया. शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें