13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक की ठोकर से वृद्ध घायल, भर्ती

नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मुहल्ला के समीप बुधवार को तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया.

जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के उझंडी मुहल्ला के समीप बुधवार को तेज रफ्तार अज्ञात बाइक ने एक वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में वृद्ध घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से परिजन द्वारा घायल वृद्ध को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. घायल वृद्ध उझंडी मुहल्ला निवासी सरयुग मांझी है. बताया जाता है कि सरयुग मांझी घर से चाय पीने चाय की दुकान पर गया था जहां से लौटने के दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर पीछे से टक्कर मारते हुये फरार हो गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद चिकित्सक ने घायल वृद्ध की स्थिति खतरे से बाहर बताया है.

बाइक की ठोकर से मासूम हुआ घायल

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के हरनारायण पुर गांव के समीप बुधवार को तेज रफ्तार बाइक ने मां के साथ घर लौट रहे पांच वर्षीय मासूम को टक्कर मारते हुये फरार हो गया. इस दुर्घटना में मासूम बच्चे का पैर कई जगह से टूट गया. स्थानीय लोगों की सहायता से मासूम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक उपचार के बाद मासूम को हड्डी रोग विशेषज्ञ के पास रेफर कर दिया. घायल मासूम सदर थाना क्षेत्र के थेगुआ गांव निवासी दिलीप कुमार का पांच वर्षीय पुत्र सनोज कुमार है. बताया जाता है की मां अपने पुत्र सनोज कुमार को लेकर खेत गयी थी और खेत से धान लेकर वापस अपने घर लौट रही थी इसी दौरान हरनारायण पुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक असंतुलित होकर सनोज कुमार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सनोज कुमार का पैर बुरी तरह टूट गया. फिलहाल फरार बाइक सवार की पहचान नहीं हो पाया है बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है.

स्कूल वैन ने बाइक में मारी ठोकर, टला हादसा

सिमुलतला. स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ स्कूल सिमुलतला के स्कूल वैन ने बुधवार को सिमुलतला-टेलवा मुख्य सड़क मार्ग के सियाटांड़ मोड़ के समीप सड़क किनारे खड़ी एक बाइक में टक्कर मार दिया. उसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर एक चहारदीवारी तोड़ दी. वाहन चालक विद्यालय से बच्चे को उनके घर छोड़कर वापस स्कूल जा रहा था. सिमुलतला थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा कि बाइक मालिक व स्कूल वाहन मालिक के बीच समझौता हो गया है. वाहन को छोड़ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें