खैरा में 16 पैक्सों के लिए होगा चुनाव

रा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी तथा सिंबल वितरण के बाद अब चुनावी हिसाब-किताब का बाजार सज चुका है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 8:48 PM
an image

खैरा. खैरा प्रखंड क्षेत्र में पैक्स चुनाव की तैयारी लगभग अंतिम चरण में है. नामांकन, संवीक्षा, नाम वापसी तथा सिंबल वितरण के बाद अब चुनावी हिसाब-किताब का बाजार सज चुका है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने वोटर की गिनती में जुट गए हैं. गौरतलब है कि खैरा प्रखंड क्षेत्र में कुल 22 में से 18 पैक्स में चुनाव होना है. खैरा प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर, हरणी, भीमाइन और जीतझिंगोई पैक्स का कार्यकाल पूरा नहीं होने के कारण शेष बचे 18 पैक्स में चुनाव होना है. लेकिन झुंडो पैक्स में सदस्य पद के लिए निर्धारित संख्या के अनुरूप नामांकन नहीं होने के कारण यहां का चुनाव स्थगित कर दिया गया है. इसके अलावा केंडीह में केवल एक नामांकन होने के कारण यहां निर्विरोध नामांकन कर लिया गया. शेष बचे 16 पैक्स के लिए चुनाव का शोर शुरू हो गया है. 16 पैक्स के लिए कल 37 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिसमें 20 हजार 891 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. हरखार पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इसके साथ ही अरुणमाबांक पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी, रायपुरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 5 प्रत्याशी, बेला पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी, नीमनवादा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी, बानपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी, दाबिल पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी, मांगोबंदर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी, कागेश्वर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी, गरही पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी, चुआं पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी, गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी, खड़ाईच पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 3 प्रत्याशी, अमारी पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी, खैरा पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 2 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है. इसके साथ ही केंडीह पैक्स अध्यक्ष पद के लिए केवल एक नामांकन दर्ज होने के कारण यहां अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध कर लिया जाएगा. इसके साथ ही झुंडो पैक्स के लिए निर्धारित सदस्यों की संख्या से कम नामांकन होने के कारण इस पैक्स के मतदान को निर्धारित तिथि में स्थगित कर दिया गया है. खैरा प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि पैक्स चुनाव की तैयारी की जा रही है, मतदाता निर्भीकता पूर्वक अपना मतदान कर सकें ऐसी तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version