बिल भुगतान नहीं होने पर काटी गयी गोबरो गांव की विद्युत आपूर्ति, लोग परेशान

बारंबार आग्रह किये जाने पर भी जब अधिकांश उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया गया तब विभागीय कार्रवाई के तहत पूरे गोबरो गांव की बिजली काट दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 6:27 PM

सोनो. बकाया बिजली बिल जमा करने को लेकर विभाग द्वारा बारंबार आग्रह किये जाने पर भी जब अधिकांश उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया गया तब विभागीय कार्रवाई के तहत पूरे गोबरो गांव की बिजली काट दी गयी. बीते चार दिनों से पूरे गांव की विद्युत आपूर्ति ठप होने से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के इस कार्रवाई का सम्मिलित रूप से विरोध किया है. इस संदर्भ में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा सोनो के कनीय विद्युत अभियंता प्रीतम राज ने बताया कि गांव के उपभोक्ताओं पर दो लाख से अधिक रुपये का बिजली बिल बकाया है. बारंबार उपभोक्ताओं से बकाए बिजली बिल जमा किए जाने को कहा जा रहा है लेकिन यहां के उपभोक्ताओं द्वारा लगातार उदासीनता बरती गयी. बकाया बिजली बिल वसूली को लेकर इस गांव में अभियान चलाया गया था लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. मजबूरन वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर यह कदम उठाते पूरे गांव का विद्युत कनेक्शन ट्रांसफार्मर से ही काट दी गयी. वहीं कनीय अभियंता ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को अविलंब बकाया बिजली बिल जमा करने का निर्देश दिया है. वहीं गांव में विद्युत आपूर्ति बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. परीक्षा के इस समय में बिजली नहीं रहने से विद्यार्थियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. अन्य कार्य भी बाधित हुए है जिस कारण ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए गांव में ही विरोध प्रदर्शन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version