बीईओ को दी गयी भावभीनी विदाई

प्रखंड स्थित संसाधन केंद्र में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो शमशुल होदा को शिक्षक-शिक्षिका ने विदाई दी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:27 PM

गिद्धौर. प्रखंड स्थित संसाधन केंद्र में मंगलवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो शमशुल होदा को शिक्षक-शिक्षिका ने विदाई दी. विदाई सह सम्मान समारोह की अध्यक्षता कन्या मध्य विद्यालय पतसंडा के प्रधानाध्यापक निरंजन कुमार पासवान ने की. इस दौरान कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनिल कुमार, थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, गिद्धौर प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तारकेश्वर मिश्र सहित कई बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों ने मुख्य रूप से भाग लिया. बीडीओ सुनिल कुमार ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सुधार एवं गंभीरता पूर्वक किये गए कार्यों के लिए मो शमशुल होदा सदैव याद रखे जाएंगे. मौके पर प्रभारी प्रधानध्यापक दिनेश रजक, रंजीत राम, अमरेश सिंह, बीआरपी राज किशोर सिंह, केदार सिंह, राम निवास तिवारी, राहुल आनंद, निःशक्तता समन्वयक रीना कुमारी, शिक्षक अमरेंद्र गुप्ता, प्रदीप चौधरी सहित प्रखंड के संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व शिक्षक समारोह में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version