19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समन्वय बनाकर काम करें सभी विभागों के कर्मी

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को विकास योजनाओं की ली जानकारी

जमुई. बिहार में विकासात्मक कार्यों में तेजी लाने को लेकर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, संसदीय कार्य विभाग, निगरानी विभाग, निर्वाचन विभाग, वाणिज्य कर विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, वित्त विभाग, खान एवं भू तत्व विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, परिवहन विभाग, विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, खेल विभाग कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा विधि विभाग आदि के आकड़ों से रूबरू हुए. कार्यों में तेजी लाने के लिए संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक निदेश दिये. उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर मिले दायित्वों काे पूरा करने का भी निर्देश दिया. मुख्य सचिव ने सभी विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया. कहा आपसी समन्वय बनाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें और प्रदेश में बदलाव में अहम भूमिका निभाएं. जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा समेत जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उक्त बैठक में शामिल हुए. डीएम ने सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर गति दिये जाने का निर्देश सभी संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पंचायती राज पदाधिकारी, भूमि उप समाहर्ता समेत सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें