रोजगार मेला में पांच सौ युवाओं को दिया गया रोजगार, चार सौ से अधिक बेरोजगारों को किया गया मार्गदर्शन
बिहार सरकार श्रम विभाग के निर्देश पर जिला नियोजन कार्यालय की ओर से मंगलवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.
जमुई. बिहार सरकार श्रम विभाग के निर्देश पर जिला नियोजन कार्यालय की ओर से मंगलवार को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम मैदान में एक दिवसीय नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित भागलपुर प्रमंडल विभागीय उप निदेशक शंभूनाथ सुधाकर ने कहा कि रोजगार से विकास को गति मिलती है. इसे लेकर उद्यमशीलता जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी, निजी कंपनियों में सेवा देने के साथ-साथ बेरोजगारी का दंश मिटाने को लेकर जरूरतमंदों को स्वरोजगार से जुड़ना होगा. मेला का मुख्य उद्देश्य बेरोज़गार युवक-युवतियों को रोज़गार का बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के साथ उनका यथोचित मार्गदर्शन करना है. मेला के माध्यम से ज्यादा-से-ज्यादा युवक-युवती लाभ लें और अपना भविष्य रौशन करें. डीआरसीसी के प्रधान विनय कुमार ने कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से युवा-युवती बेरोजगारी से निजात पा सकते हैं. उन्होंने सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा किया और लोगों को इससे लाभ उठाने को लेकर प्रेरित भी किया. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने कहा कि सरकार बेरोजगारी मिटाने को लेकर कटिबद्ध है. इसी सोच के तहत समय-समय पर जिला स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि इस मेला में 23 कंपनी ने भाग लिया और 500 से ज्यादा युवाओं को रोजगार देने का काम किया है. साथ ही 400 से अधिक बेरोजगारों का मार्गदर्शन किया गया है. मौके पर जिला कौशल प्रबंधक अंकुर कुमार सिंह, रजनीश कुमार सिंह , रोहित रंजन, आंचल रंजन ने भी रोजगार मेला को संबोधित किया और इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला. इस दौरान कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा और युवतियों को प्रमाण पत्र दिय गया, मौके पर विभागीय कर्मी सुनील गौतम, धीरज कुमार, गौतम कुमार के साथ-साथ काफी संख्या में युवा वर्ग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है