Jamui News : कचहरी से बाजार तक हटाया गया अतिक्रमण
दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने चलाया अभियान
जमुई.
दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को भी कचहरी चौक से लेकर पूरे बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान माइकिंग कर अतिक्रमणकारियों को दोबारा दुकान नहीं लगाने को लेकर आगाह भी किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी डॉ प्रियंका गुप्ता, बीडीओ अभिनव मिश्रा ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर डीएम अभिलाषा शर्मा के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. जिला प्रशासन सख्त है. कुछ लोगों द्वारा सड़क अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अगर पुन: अतिक्रमण किया जाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. इस दौरान जेसीबी और बुलडोजर द्वारा श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के समीप से अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई और पूरे बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों व फुटपाथी दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गयी. दुकानदार अपने सामन को समेटते नजर आये. बताते चलें कि करीब एक सप्ताह पूर्व भी बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया था और दुकानदारों को हिदायत भी दिया गयी थी. लेकिन दुकानदारों ने सड़क किनारे खाली पड़े भाग का अतिक्रमण कर पुन: अपनी दुकान लगा ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है