अभियंताओं ने डीएसएम कॉलेज का किया निरीक्षण

जर्जर भवन का लिया जायजा

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 10:05 PM

झाझा. देवसुंदरी महाविद्यालय में बुधवार को जिला के भवन निर्माण विभाग के अभियंता ने महाविद्यालय भवन का निरीक्षण किया. जिला भवन निर्माण सहायक अभियंता श्रीराम अपने अधिकारियों के साथ बुधवार को महाविद्यालय परिसर पहुंचे व सभी जगहों का जायजा लिया. उन्होंने महाविद्यालय स्थित सभी कक्षाएं, प्राचार्य कक्ष, कॉमन रूम, शौचालय, छत के ऊपर बने भवन के अलावा अन्य जगहों का जायजा लिया. इसे लेकर उन्होंने कहा कि भवन बहुत पुराना हो गया है. इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जायेगी. बताते चलें कि देव सुंदरी मेमोरियल महाविद्यालय के नाम पर गोबरोह के पास 14 एकड़ का खाली जमीन पड़ी हुई है. वहां भवन निर्माण की मांग की जा रही है. इसे लेकर लगातार वर्तमान प्राचार्य प्रो डॉ अजफर शम्सी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति, कार्तिक कुसुम, सूरज बरनवाल के अलावा पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने भी जर्जर भवन व गोबरोह के पास खाली पड़े 14 एकड़ जमीन का मुहाना किया था. इसके अलावा प्राचार्य डॉ शम्शी व विधायक ने मुख्यमंत्री से मिलकर भवन निर्माण की मांग भी की थी. इसी के आलोक में बुधवार को एक टीम आयी थी. इस बाबत कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि हमलोग लगातार नये भवन बनवाने को लेकर कवायद कर रहे हैं. हमलोगों ने सरकार को भी आवेदन दिया है और बातें हुई है. जैसे ही कोई ग्रीन सिग्नल मिलेगा. खाली पड़ी जमीन पर भवन बनवाने का प्रयास किया जाएगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र नेता हरिनंदन प्रजापति, कार्तिक कुसुम समेत कई लोगों ने बताया कि हमलोगों ने लगातार जर्जर भवन के जीर्णोद्धार को लेकर जिला स्तर से लेकर मुख्यमंत्री व राजभवन को भी पत्र लिखा है, ताकि खाली पड़े जमीन पर भवन का निर्माण हो सके और महाविद्यालय सुचारू रूप से संचालित हो सके. मौके पर कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version