13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छुटे हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं- आयुक्त

प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह के द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ समीक्षा बैठक की गयी.

जमुई. प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह के द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर निर्वाचन सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत शनिवार को समाहरणालय संवाद कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम व सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष व सचिव के साथ समीक्षा बैठक की गयी. समीक्षा के क्रम में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा प्रमंडलीय आयुक्त को जमुई जिला अंतर्गत चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिकंदरा, जमुई, झाझा, चकाई से संबंधित विधानसभा वार निर्वाचकों की संख्या, 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के बारे में बताया गया. साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के कार्यक्रम के तहत प्राप्त कक्षा 7 एवं 8 के अध्ययन स्थिति से अवगत कराया गया. समीक्षा के क्रम में प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन सूची प्रेषक के द्वारा निर्देश दिया गया कि 23 नवंबर एवं 24 नवंबर को आयोजित विशेष अभियान दिवस और 28 नवंबर तक 18 से 19 आयु वर्ग के व छूटे हुए व्यक्तियों को अधिक-से-अधिक संख्या में निर्वाचन सूची में नाम दर्ज कराया जाये साथ ही मृतकों का नाम निर्वाचक सूची से नियमानुकूल विलोपन की कार्रवाई की जाये. उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के अंतर्गत सभी बीएलओ के द्वारा घर-घर जाकर निर्वाचकों का सत्यापन करने एवं छूटे हुए व्यक्तियों का निर्वाचन सूची में नाम दर्ज करने एवं अमित अथवा स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपन कराया जाये. निर्वाचन सूची के शुद्धिकरण में बूथ लेवल एजेंट के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष से अनुरोध किया गया कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर बीएलओ की नियुक्ति करते हुए इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराया जाये. बैठक के बाद प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाचन सूची प्रेषक मुंगेर प्रमंडल द्वारा स्थलीय भ्रमण के क्रम में 241 जम्मू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 9798 एवं 99 प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई, 240 सिकंदरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 221 उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया. इस क्रम में संबंधित मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को अधिक-से-अधिक संख्या में नए मतदाताओं का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ने का आवश्यक निर्देश दिया गया. साथी मतदान क्षेत्र अंतर्गत पढ़ने वाले ग्राम पंचायत सदस्यों से संपर्क स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या निर्वाचन सूची में छूटे हुए व्यक्ति यो का नाम जोड़ने एवं अमित तथा स्था स्थानांतरित निर्वाचकों का विलोपन करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें