13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ताओं का उत्साह-विश्वास ही जदयू का धरोहर : प्रदेश अध्यक्ष

कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, कृषि, उद्योग, रोजी-रोजगार के साथ-साथ हर मामले में बिहार ने कायम किया कीर्तिमान

जमुई. मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में शनिवार को जदयू जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह व अन्य नेताओं ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह-विश्वास ही जदयू का धरोहर है. जदयू कार्यकर्ताओं की पार्टी है, कार्यकर्ताओं से पार्टी है और कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी है और यही कारण है जो आज हमारी सरकार है. उन्होंने कहा कि हमलोगों का सौभाग्य है कि हमें विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिल रहा है. उन्होंने हाल के दिनों हुए उप चुनाव में मिली सफलता पर कहा कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में हमारे नेता नीतीश कुमार जैसा कोई उदाहरण नहीं है. इन्होंने अपने 19 वर्षों के कार्यकाल में जो काम किया है उसे सदैव याद रखा जायेगा. सड़क, सुरक्षा, पानी, बिजली के साथ-साथ सामाजिक उत्थान को लेकर कई कार्य किये गये हैं, जबकि विपक्ष के नेतागण बिना कार्य किये ही क्रेडिट लेना चाह रहे हैं, हालांकि जनता सबकुछ समझ रही है. उन्होंने वर्ष 2005 के पहले बिहार की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि उस कार्यकाल को सोच कर लोग सिहर उठते हैं. नीतीश कुमार की सरकार सत्ता में आते ही सामाजिक, शैक्षणिक व अन्य सभी क्षेत्र में विकास करने का काम कर रही है.

एससी, एसटी व दलितों के उत्थान को लेकर कई योजना चला रही नीतीश सरकार: प्रभारी मंत्री

मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि नीतीश सरकार एससी, एसटी व दलितों के उत्थान को लेकर भी कई योजना चला रही है और इसका अच्छा असर समाज में हो रहा है. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यकर्ताओं का प्यार ही है कि हम यहां पर उपस्थित हैं. हमारे नेता व कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद है कि आज हम मंत्री हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी, कृषि, उद्योग, रोजी-रोजगार के साथ-साथ हर मामले में बिहार कीर्तिमान कायम किया है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी विजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चतुर्दिक विकास हो रहा है. इसे देखते हुए यहां की जनता ने ठान लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पुन: नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी.

कई लोगों ने किया संबोधित

कार्यकर्ता सम्मेलन को एसएलसी ललन सर्राफ, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, पूर्व मंत्री रंजू गीता, पूर्व सभापति सलीम परवेज, पूर्व सांसद कविता सिंह, संगठन प्रभारी संतोष कुशवाहा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ई शंभूशरण, जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकलाप की सराहना करते हुए पुन: नीतीश कुमार की सरकार बनाने को लेकर कार्यकर्ताओं से जुट जाने की अपील की. मंच संचालन पूर्व जिलाध्यक्ष शिव शंकर चौधरी ने किया.

मौके पर थे मौजूद

कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान पूर्व जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव रावत, जदयू नेती स्नेहलता, करूणा देवी, मो जमील, रामानंद सिंह, भुनेश्वर यादव, शैलेश पांडेय, दिलीप साह, अजीत स्वर्णकार के साथ-साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें