पर्यावरण प्रेमियों ने दिगंबर जैन मंदिर में किया पौधरोपण
लगाये गये तीन दर्जन से अधिक पौधे
जमुई. कहते हैं यदि जज्बा हो तो पत्थर-पहाड़ पर भी हरियाली लायी जा सकती है. इसी संकल्प को लेकर पर्यावरण प्रेमी संस्था साइकिल यात्रा एक विचार मंच की 454वीं रविवारीय यात्रा पतौना स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंची. यहां तीन दर्जन से अधिक पौधे लगाये गये. मौके पर मंच के सदस्यों ने बताया कि मंच के सदस्यों ने पूर्व में अपनी 100वीं व 144वीं यात्रा के दौरान दिगंबर जैन मंदिर में पौधारोपण किया था. मंदिर के प्रबंधक की नियमित निगरानी से वर्तमान में वह पौधा पेड़ का रूप ले चुका है. इस कारण पूरा मंदिर परिसर हरा भरा हो गया गया है. मंच के सदस्य राहुल राठौर ने अपने जन्मदिन के अवसर पर मंदिर परिसर में पौधरोपण किया. राहुल राठौर ने कहा कि जन्मदिन की खुशी हर किसी को होती है, पर जन्मदिन में पौधरोपण करना सबसे बड़ी खुशी होती है. यह खुशी तब और अधिक हो जाती है जब आपकी मेहनत रंग लाती है. इस परिसर में पूर्व के यात्रा के क्रम में लगाये गये सभी पौधे अब पेड़ बन गये हैं. प्रबंधक द्वारा जब बताया गया कि यह पेड़ आपके टीम द्वारा लगाया हुआ है, तो हम सभी ऐस गौरवान्वित हुए, जैसे कि किसी अवार्ड पाने पर महसूस होता है. मंदिर के प्रबंधक अभिषेक जैन ने बताया कि जैन धर्म में चैत्य वृक्षों या वनस्थली की परंपरा रही है. चेतना जागरण में पीपल, अशोक, बरगद आदि वृक्षों का विशेष योगदान रहता है. ये वृक्ष भरपूर ऑक्सीजन देकर व्यक्ति की चेतना को जाग्रत बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इसीलिए इस तरह के सभी वृक्षों के आस-पास चबूतरा बनाकर उन्हें सुरक्षित कर दिया जाता था, जिससे वहां व्यक्ति बैठकर ही शांति का अनुभव कर सकता है. यह परंपरा अब भी बनाये रखनी चाहिए तभी सृष्टि सुरक्षित रह सकेगी. यात्रा का नेतृत्व करते हुए लड्डू मिश्रा ने बताया कि प्रकृति के बीच अवस्थित यह दिगंबर जैन मंदिर जैन धर्मार्थियों के लिए पावन स्थल तो है ही, इसके साथ ही यह मनोरम स्थल पर्यटक के लिए बहुत अच्छा है. इसे विकसित करने की पहल होनी चाहिए. मौके पर मंच के सदस्य राकेश कुमार, हर्ष कुमार, विवेक कुमार, सीपू कुमार परिहार, पंकज कुमार सहित अभिषेक जैन, अभिनव जैन, अनुष्का जैन समेत कई लोग उपस्थित थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है