समान काम का मिले समान वेतन: सुरेंद्र कुमार

21सूत्री मांगों के समर्थन में होमगार्ड जवानाें ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 9:54 PM

जमुई. बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले सोमवार को होमगार्ड के जवानों ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय गेट पर धरना-प्रदर्शन किया. इसके उपरांत जिलाधिकारी राकेश कुमार को एक ज्ञापन सौंपा. धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला सचिव सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि हमलोग समान काम समान वेतन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर सड़क पर उतरे हैं. उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी राज्य सरकार हमलोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य सरकार तानाशाह की तरह कार्य कर रही है उन्होंने कहा कि बिहार के गृह रक्षा वाहिनी के जवान दिन रात सड़क, थाना, न्यायालय में ड्यूटी करते हैं. लेकिन सरकार द्वारा हमलोगों को उचित वेतनमान और उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है. एक ही पोस्ट पर बिहार पुलिस के जवान भी ड्यूटी करते और होमगार्ड के जवान भी. इसके बावजूद हम लोगों को मानदेय मात्र 20 हजार से 22 हजार दिया जाता है. साथ ही कार्यालय में रुपये लेकर कमान काटा जाता है और धमकी दी जाती है कि ज्यादा करोगे तो डिसमिस कर देंगे. आरोप लगाते हुए जिला सचिव ने कहा कि कार्यालय में हम लोगों के साथ शोषण होता है. उन्होंने सरकार से उच्च न्यायालय के आदेश को लागू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी 21 सूत्री मांगों में से मुख्य मांग है कि समान काम का समान वेतन मिले. मौके पर जिलेभर के महिला/पुरुष होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version