थमा चुनाव प्रचार का शोर, लोकसभा चुनाव को लेकर आज बांटे जाएंगे ईवीएम व वीवीपैट

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का इस्तेमाल

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 9:39 PM

जमुई. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को जमुई लोकसभा सीट के लिए चुनाव होना है. इसे लेकर 48 घंटे पहले 17 अप्रैल को चुनाव प्रचार का शोर थम गया. 17 अप्रैल शाम 5:00 बजे तक चुनाव प्रचार करने के बाद सभी तरह के प्रचार बंद हो गए तथा 19 अप्रैल को जमुई लोकसभा सीट के लिए कुल 6 विधानसभा में मतदान होना है. मतदान से ठीक 1 दिन पहले आज सभी मतदान कर्मियों को ईवीएम वीवीपीएटी सहित अन्य मतदान सामग्री का वितरण किया जाना है. इसे लेकर विधानसभा वार केंद्र बनाए गए हैं. जमुई जिले के चार विधानसभा के लिए जमुई जिला मुख्यालय में तीन कलस्टर बनाए गए हैं. जबकि शेखपुरा तथा तारापुर के लिए अलग-अलग कलस्टर बनाए गए हैं. जमुई लोकसभा क्षेत्र के चारों विधानसभा के लिए कुल 60 काउंटर बनाए गए हैं जहां ईवीएम एवं वीवीपैट का वितरण किया जाएगा. इसे लेकर जमुई जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज में दो कलस्टर बनाए गए हैं. इसके अलावे जमुई प्लस टू हाई स्कूल एवं जवाहर हाई स्कूल जमुई में भी एक कलस्टर बनाया गया है. वहीं अगर जमुई लोकसभा के शेष दो विधानसभा की बात करें तो आरएस कॉलेज तारापुर में तारापुर विधानसभा तथा रामाधीन कॉलेज शेखपुरा में शेखपुरा विधानसभा के लिए कलस्टर बनाया गया है.

बनाये गये हैं 90 काउंटर, 341 माइक्रो आब्जर्वर तैनात

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज मतदान कर्मियों के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया जायेगा. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि केकेएम कॉलेज मुख्य बिल्डिंग में झाझा विधानसभा के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा तथा यहां 14 काउंटर बनाए गए हैं, जबकि एक विशेष काउंटर को मिलाकर कुल 15 काउंटर बनाया गया है. केकेएम कॉलेज स्थित ओबीसी हॉस्टल में चकाई विधानसभा के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा और यहां भी 14 काउंटर और एक विशेष काउंटर को मिलाकर कुल 15 काउंटर बनाए गए हैं. यही हाल प्लस टू हाई स्कूल जमुई का है जहां जमुई विधानसभा के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जाना है, और प्लस टू हाई स्कूल जमुई बाजार में सिकंदरा विधानसभा के लिए मतदान सामग्री का वितरण किया जाना है. यहां भी कुल 14-14 काउंटर एवं एक विशेष काउंटर को मिलाकर 15 काउंटर बनाए गए हैं. जमुई जिले में कुल 56 पोलिंग काउंटर, चार विशेष काउंटर को मिलाकर 60 काउंटर बनाए गए हैं. जबकि जमुई लोकसभा के लिए कुल 84 काउंटर और 6 विशेष काउंटर को मिलाकर 90 काउंटर बनाए गए हैं. जमुई लोकसभा के सभी विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान करने को लेकर 341 माइक्रो ऑब्जर्वर को लगाया गया है. जिसमें तारापुर तथा शेखपुरा के लिए 40-40 माइक्रोआब्जर्वर लगाए गए हैं. जमुई और झाझा के लिए 50-50 माइक्रोआब्जर्वर लगाए गए हैं, सिकंदरा के लिए 60 तथा चकई के लिए 70 माइक्रोआब्जर्वर पर लगाये गये हैं. वहीं जिले के सभी चार विधानसभा एवं लोकसभा के सभी छह विधानसभा को मिलाकर कुल 31 माइक्रो आब्जर्वर को रिजर्व में रखा गया है.

बनाये गये हैं 222 सेक्टर, काम पर लगे हैं 44 जोनल मजिस्ट्रेट

लोकसभा चुनाव को लेकर कल 222 सेक्टर बनाया गया है. जिसमें तारापुर और शेखपुरा विधानसभा के लिए 38-38 सेक्टर बनाए गए हैं. सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के लिए 32 सेक्टर बनाए गए हैं. जमुई विधानसभा क्षेत्र के लिए 34 सेक्टर बनाए गए हैं. झाझा विधानसभा क्षेत्र के लिए 39 सेक्टर बनाए गए हैं तथा चकाई विधानसभा क्षेत्र के लिए 41 सेक्टर बनाए गए हैं. जमुई जिले में कुल 146 तथा जमुई लोकसभा के सभी छह विधानसभा को मिलाकर कुल 222 सेक्टर बनाए गए हैं. इसके अलावा जमुई जिले के लिए कुल 44 जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. तारापुर शेखपुरा को मिलाकर कुल 65 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 20 सुपर जनरल मजिस्ट्रेट को चुनाव कार्य के लिए लगाया गया है. इसके अलावा चुनाव कार्य में के दौरान पारदर्शिता एवं आचार संहिता के नियमों का सतत पालन करने के लिए 15 एसएसटी चेक पोस्ट बनाए गए हैं. पांच मल्टी एजेंसी चेक पोस्ट तथा अंतर जिला एवं अंतर सीमा पर भी चेक नाका बनाया गया है .

सुरक्षा के चार घेरे में होगा हर मतदान केंद्र

जिलाधिकारी ने बताया कि हर एक मतदान केंद्र को सुरक्षित करने के लिए विशेष प्लान बनाया गया है. जिले के सभी मतदान केंद्रों को चार सुरक्षा घेरे में सुरक्षा प्रदान की गयी है. मतदान केंद्र के पास सेक्टर दंडाधिकारी का एक सुरक्षा घेरा होगा. इसके बाद जोनल दंडाधिकारी का सुरक्षा घेरा होगा. इसके बाद सुपर जोनल अधिकारी का सुरक्षा होगा तथा मास्टर ट्रेनर को क्यूआरटी के रूप में दो-दो के सेक्टर पर लगाया गया है. इसके अलावा सभी मतदान केंद्रों पर संबंधित थाना के पदाधिकारी लगातार पेट्रोलिंग करते रहेंगे. पूरे जिले में 146 सेक्टर, 49 जोनल एवं 14 सुपर जोन में बांटा गया है. डीएम ने बताया कि हमारी कोशिश यही है कि जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराएं.

Next Article

Exit mobile version