एक्स ब्वायफ्रेंड ब्लैकमेल कर मांग रहा था 30 लाख रुपये, गिरफ्तार

फोटो वायरल नहीं करने के बदले रुपये देने व संबंध बनाने का बना रहा था दबाव

By Prabhat Khabar News Desk | September 30, 2024 9:59 PM
an image

जमुई. जिले के सदर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल कर 30 लाख रुपए मांगने के मामले में दो युवकों गिरफ्तार किया है. दरअसल जिला मुख्यालय की रहने वाली एक युवती ने 25 सितंबर को लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें उसने बताया था कि उसके निजी फोटो को साइबर स्पेस में वायरल करने के बदले 30 लाख रुपये देने तथा उसके साथ एक रात गुजारने के मांग की जा रही थी. इस संबंध में पीड़िता ने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराया था. मामले में साइबर थाना ने कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. साइबर थानाध्यक्ष सह पुलिस उपाधीक्षक राजन कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में तकनीकी अनुसंधान की मदद से सदर थाना क्षेत्र के भछियार निवासी मो इम्तियाज पिता मोहम्मद मजलूम व मो सरफराज को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने बताया था कि उक्त युवक के साथ पूर्व में उसका प्रेम संबंध था. इस दौरान उसने उसका प्राइवेट फोटो और वीडियो बना लिया था, जिसे एक पेन ड्राइव में स्टोर करके रखा था. उसी को वायरल करने की धमकी देकर उससे पैसे की मांग की जा रही थी. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version