पूर्व विधायक पीड़ित परिजनों को बंधाया ढांढ़स
जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप रविवार शाम जीत झिगोई गांव स्थित मृतक विपिन कुमार के घर पहुंचे.
खैरा. जमुई के पूर्व विधायक अजय प्रताप रविवार शाम जीत झिगोई गांव स्थित मृतक विपिन कुमार के घर पहुंचे. जहां उन्होंने शोक संतप्त परिवार को ढांढ़स बंधाया. उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में हम आपके साथ हैं और हरसंभव मदद के लिए तैयार हैं. विपिन कुमार सिंह अपने पीछे दो विवाहित पुत्रियां और एकमात्र पुत्र रूपेश कुमार को छोड़ गए हैं.पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा. यह परिवार और यह गांव मेरे दादा. पिता और पूरे परिवार से जुड़ा रहा है. भविष्य में जब भी किसी सहयोग की आवश्यकता होगी. मैं हमेशा तैयार रहूंगा. मौके पर पूर्व विधायक के साथ कई कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद थे. इनमें समाजसेवी मनोज कुमार सिंह. प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामानंद सिंह. कृष्ण रंजन सिंह. मुरारी सिंह. कीर्तनंद सिंह. दिवाकर सिंह. मुकेश सिंह और गांव के अन्य प्रमुख लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है