चकाई. चकाई विधानसभा की पूर्व विधायक सावित्री देवी ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों मे भ्रमण कर पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. उन्होंने सबसे पहले नौवाडीह पंचायत के रंगनिया गांव जाकर रामशरण यादव के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया तथा पीड़ित परिवार से मिलकर सुख-दुख में हर संभव सहयोग करने का वादा किया. इसके अलावा उन्होंने रामचंद्रडीह पंचायत के सिमराटिल्हा गांव जाकर प्रकांड विद्वान और पूर्व आरडीडी डॉक्टर अंगराज चौधरी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया तथा शोकाकुल परिवार को ढाढस बंधाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पैदा होकर अंगराज चौधरी ने देश विदेश में प्रखंड का नाम ऊंचा किया.उन्होंने अपनी काबिलियर से पाली जैसे कठिन भाषा का अनुवाद किया साथ ही आरडीडी जैसे उच्च पद को भी सुशोभित किया. उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूर्णिय क्षति हुई है. इस अवसर पर प्रकाश शाह, शिव शंकर राय, राजू यादव, नागो यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है