पुण्यतिथि पर याद किये गये पूर्व विधायक नरदेव प्रसाद भगत

जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज परिसर में सोमवार को जमुई के पूर्व विधायक स्व नरदेव प्रसाद भगत की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 9:11 PM

जमुई. जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज परिसर में सोमवार को जमुई के पूर्व विधायक स्व नरदेव प्रसाद भगत की छठी पुण्यतिथि मनायी गयी. कॉलेज परिसर स्थित उनके समाधि स्थल पर जमुई विधायक श्रेयसी सिंह, बुद्धिजीवी, समाजसेवी सहित सभी वर्गों के लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक स्व नरदेव प्रसाद भगत दूरदर्शी सोच के धनी थे. उनका सपना था कि समाज के दबे कुचले वर्गों के बच्चों को उच्च शिक्षा मिले. इसे लेकर उन्होंने सरस्वती अर्जुन एकलव्य कॉलेज की स्थापना की. वहीं स्व विधायक के पुत्र भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य प्रकाश कुमार भगत ने बताया की पूर्व विधायक स्व नरदेव प्रसाद भगत शोषित, दलित, वंचित वर्गों के हक के लिए हमेशा लड़ते रहे. उन्होंने अपने जीवन प्रयत्न शोषित दलित वंचित वर्गों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक समाज के सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने पर विश्वास करते थे. वह जात की नहीं जमात की राजनीति करते थे. समाज के दबे कुचले वर्गों के मसीहा बनकर उनकी हर संभव मदद करते थे. आज उनकी कमी पूरे जिले वासियों को खल रही है. पुण्यतिथि के मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, महेश केशरी, गोपाल कृष्ण, सोनोलाल पासवान, अजय पासवान, अंकित केशरी, सतीश कुमार, ई शंभू शरण सिंह, लोजपा नेता राहुल भवेश, पूर्व वार्ड आयुक्त अमर भगत, कुंज बिहारी बंका, बलभद्र शर्मा,विजय लहेरी, विवेक सिंह, सतीश गुप्ता, अंकित केशरी, शंभू चंद्रवंशी, सुनिता सिंह,अजय पासवान, सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य रामानंद भगत, प्रो संजय हिमांशु, इग्नू समन्वयक डॉ निरंजन दूबे, कन्हैया साव, प्रो प्रिया कुमारी, प्रो कल्पना सिन्हा, चंद्रकांत भगत, प्रणव कुमार, प्रो अयूब, शिवदानी वर्णवाल, दिलीप कुमार, सहित अन्य समाजसेवी वह बुद्धिजीवी लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version