मृतक के परिजन से मिले पूर्व विधान पार्षद , हर संभव मदद का दिय भरोसा

एक सप्ताह पूर्व अपनी बहन के घर सिकंदरा से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में लिलुड़ीह गांव निवासी राहुल उपाध्याय की मौत हो गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:17 PM
an image

चकाई. एक सप्ताह पूर्व अपनी बहन के घर सिकंदरा से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में लिलुड़ीह गांव निवासी राहुल उपाध्याय की मौत हो गयी थी.रविवार को जदयू नेता पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद उसके परिजनों से मिले और हरसंभव सहायता करने का भरोसा दिया. मृतक की दोनों बहनों को रोते-बिलखते देख उन्होंने उसे सांत्वना दी. उन्होंने पीड़ित परिवार को तत्काल पांच हजार रुपये व अनाज उपलब्ध कराया. उन्होंने मृतक राहुल की छोटी बहन के शादी के लिए भी सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि मृतक को आपदा मद से मिलने वाले चार लाख रुपये की राशि एवं पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की राशि के लिए भी अधिकारियों से बात की जायेगी. मौके पर उन्होंने पदाधिकारियों से दूरभाष पर बात कर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग दिलाने में मदद करने को कहा. मालूम हो कि 4 माह पूर्व राहुल के पिता छोटन उपाध्याय की असमायिक निधन हो गया था. एक सप्ताह पूर्व राहुल की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. राहुल की मौत से उसकी मां की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. मां का इलाज देवघर के निजी क्लीनिक में चल रहा है. पूरा परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा है. घर में दो बहन एवं एक दिव्यांग भाई है. राहुल की मौत से पूरा परिवार बेसुध हो गया है. इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, राजेश पांडेय, गणेश राय, भगवान राय, मनोज उपाध्याय, प्रहलाद उपाध्याय, विधुरंजन उपाध्याय आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version