पीड़ित परिजनों से मिले पूर्व एमएलसी, दी सांत्वना

पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद पिपरापघार गांव पहुचे और छात्रा रिशु कुमारी व चौपला गांव निवासी छात्र आशीष कुमार दास के घर जाकर दोनों होनहार छात्र-छात्राओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 22, 2025 9:22 PM

चकाई. पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद पिपरापघार गांव पहुचे और छात्रा रिशु कुमारी व चौपला गांव निवासी छात्र आशीष कुमार दास के घर जाकर दोनों होनहार छात्र-छात्राओं की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने तत्काल जिला परिवहन पदाधिकारी से बात कर मुआवजा के लिए सक्रियता दिखाने की बात कही. बताते चले कि एक सप्ताह पूर्व ट्रक की ठोकर से बाइक सवार छात्र-छात्रा रिशु एवं आशीष की मौत हो गई थी. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा, दिवाकर चौधरी, राजेश पांडेय, नीरज नगीना, भगवान राय, दिलीप राय, राज किशोर दास, भोला सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version