देसी शराब निर्माण के विरुद्ध तेलियाछोराठ में उत्पाद विभाग की छापेमारी
वैध शराब निर्माण और कारोबार के विरुद्ध उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार शाम कार्रवाई करते हुए बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ में दर्जनों शराब की भट्ठियां तोड़ी गयी
सोनो. अवैध शराब निर्माण और कारोबार के विरुद्ध उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में उत्पाद पुलिस द्वारा रविवार शाम कार्रवाई करते हुए बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ में दर्जनों शराब की भट्ठियां तोड़ी गयी और छापेमारी में बरामद लगभग पांच हजार किलो जावा महुआ को जमीन के नीचे नष्ट किया गया. दरअसल, देसी शराब के निर्माण और कारोबार के लिए बदनाम इस इलाके में पुनः अवैध रूप से महुआ शराब के निर्माण व बिक्री की सूचना लगातार मिल रही थी. प्राप्त सूचना पर उक्त कार्रवाई की गयी, इसमें लगभग 90 लीटर तैयार महुआ शराब बरामद किया गया. हालांकि, इस अभियान में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. धंधेबाज भागने में सफल रहे. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने तेलियाछोराठ के जंगली क्षेत्र में छापेमारी की. महुआ शराब निर्माण हेतु बनाए गए दर्जनों भट्ठियों को नष्ट किया गया. शराब निर्माण के लिये जमीन के नीच भिगोकर रखा तकरीबन पांच हजार किलोग्राम जावा महुआ भी बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि अवैध शराब निर्माण व बिक्री के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. बताते चलें कि इस गांव के समीप वाले झाड़ियों के जंगल में देसी शराब निर्माण और कारोबार वर्षों से होता रहा है. बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी यह चोरी छिपे होता रहा है. समय-समय पर उत्पाद विभाग व स्थानीय पुलिस यहां छापेमारी कर भट्ठियों को नष्ट करती रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है